Advertisment

Rampur News: पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय मुड़ियाखेड़ा की शिक्षिका रीना कुमारी मथुरा में सम्मानित

रामपुर के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय मुड़ियाखेड़ा की शिक्षिका रीना कुमारी को मथुरा में सम्मानित किया गया। रीना कुमारी ने अपने विद्यालय में बच्चों को हरियाली और पर्यावरण के बारे में जागरुक किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

शिक्षिका रीना कुमारी को किया सम्मानित। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता

चमरौआ ब्लॉक के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय मुड़ियाखेड़ा की शिक्षिका रीना कुमारी को मथुरा में पर्यावरण के लिए काम करने पर सम्मानित किया गया। 

चमरौआ ब्लॉक के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय मुड़ियाखेड़ा की शिक्षिका रीना कुमारी को भगवान श्रीकृष्ण की पावन जन्मस्थली मथुरा में शुक्रवार को आयोजित ईको फ्रेंडली बर्ड एंड नेचर प्रोटेक्शन कैंपेन में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम होटल हीराकुंज रेजिडेंसी में हुआ था। यहां एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट बेस पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला में रीना कुमारी को हरित शिक्षक से सम्मानित किया। कार्यशाला में प्रदेश के परिषदीय स्कूलों से आए उन शिक्षकों को हरित शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। जिन्होंने अपने विद्यालयों में पर्यावरण, जैव विविधता,पक्षी संरक्षण, रीसाइक्लिंग और जल संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह व शुभम विश्वविद्यालय भोपाल के कुलसचिव डॉ कुलदीप सारस्वत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला में शिक्षिका ने अपने पर्यावरणीय कार्यों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया। वृंदावन से आए कलाकारों ने आकर्षक मयूर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में सांस्कृतिक सौंदर्य घोल दिया। पीपीटी प्रस्तुतीकरण के आधार पर चुने गए प्रतिभागियों को अंग वस्त्र, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

शिक्षकों का नवाचार में सम्मान

रामपुर
नवाचार में सम्मानित शिक्षक व शिक्षिकाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन स्थापना दिवस के अवसर पर वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय अध्ययन केंद्र केशव धाम, केशव नगर वृन्दावन मथुरा में हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतों से आए नवोन्मेशी शिक्षकों द्वारा शैक्षिक नवाचारों का प्रस्तुतीकरण किया। जिसमें छत्तीसगढ़ से पधारे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षक मनोज शर्मा द्वारा ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड और इको फ्रेंडली मैनेजमेंट सिस्टम पर आधारित वीडियो का प्रस्तुति करण किया। हिमाचल से पधारे शिक्षकों द्वारा स्मार्ट क्लास पर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति करण किया। महेश कुमार द्वारा योग के विभिन्न आसानों, मुद्राओं का प्रदर्शन किया,  सीकर राजस्थान से पधारे शिक्षक  कलीम ने वर्ण माला और वर्तनी पर अपने अभिनव प्रयोग का प्रदर्शन किया। शिक्षक मोहन द्वारा एआई के सफल प्रयोग द्वारा स्वनिर्मित सुमन का प्रस्तुति करण किया। जनपद रामपुर से कुशल राणा व टीम द्वारा शैक्षिक नवाचार कविता का पाठ किया। इस अवसर पर  शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला के उद्देश्य एवं उपलब्धियों पर प्रांतीय अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह द्वारा प्रकाश डाला गया। महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की। अन्त में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों, प्रतिभागियों को उनके द्वारा शिक्षा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों  एवं नवाचरों के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें रामपुर से रेनू सिंह, कुशल राणा, श्वेता दूहन, अकांक्षा गौतम, भुजवीर सिंह को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला और तजीन फात्मा का शस्त्र लाइसेंस निरस्त

Rampur News: रामपुर शहर में 7 मीटर चौड़ा होगा हाईवे, सिविल लाइन थाने से नैनीताल तिराहे तक साढे 3-3 मीटर के दायरे की दुकानें टूटेंगी

Rampur News: तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता को दलाई शपथ, सार्वजनिक स्थल पर धुआं उड़ाने वालों पर ठोंका जुर्माना

Advertisment

Rampur News: जिला अस्पताल पहुंची डब्लूएचओ की एसएमओ, चेक किया ऑक्सीजन प्लांट

Advertisment
Advertisment