/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/4444-2025-07-08-20-04-48.jpg)
टांडा में लगे निशान और लोगों को दुकानें बचाने को कागज एकत्र करने की सूचना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद की सबसे बड़ी तहसील टांडा में अतिक्रमण हटाने के लिए तैयारी कर ली गई है। बादली से लेकर टांडा चौराहा तक लाल निशान दुकानों पर लगा दिए गए हैं। इससे आधी आधी दुकानें टूटने के कगार पर हैं। ऐसे में दुकानदारों में खलबली मच गई है। इस संबंध में प्रशासन ने ऐलान कर दिया है। दुकानदार अपना अतिक्रमण खुद तोड़ लें तो ज्यादा अच्छा है, नहीं तो जेसीबी से ध्वस्त कर दिया जाएगा। दुकानदारों की नींदें उड़ गई हैं, तो वहीं अपना दल एस नेता वकील अहमद एडवोकेट ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से संपर्क साधा है। कहा है कि दुकानें टूटने से कारोबारी बर्बाद हो जाएंगे। नगर में भुखमरी फैल जाएगी।
नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए बादली से टांडा कोतवाली चौराहे तक लालनिशान लगाए गए हैं। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग और प्रशासन के अधिकारियों ने सीधी चेतावनी दे दी है कि अपना अतिक्रमण खुद हटा लें। लाल निशान लगने से सैकड़ों दुकानें और मकान चपेट में आ रहे हैं। पूरे नगर में खलबली मची हुई है। अपना दल के पूर्व जिला महासचिव वकील अहमद एडवोकेट ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्र लिखा है। जिसमें टांडा की वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। टांडा के विधायक शफीक अहमद अंसारी भी अपना दल एस के हैं। ऐसे में वकील अहमद एडवोकेट ने केंद्रीय मंत्री से कहा है कि अगर दुकानें और मकान टूटे तो अच्छा नहीं रहेगा। इससे बहुत लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इससे पहले 24 दुकानों को रामपुर रोड पर तोड़ने से मणि मंदिर के पास 16 दुकानों को और पचास साठ अलाटेड खोखों को हटा दिया गया था। इससे अभी नगर के लोग उबर नहीं पाए हैं।
वकील अहमद एडवोकेट ने कहा हम दुकानदारों की मदद करेंगे
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/img-20250708-wa0012-2025-07-08-22-08-53.jpg)
वकील अहमद एडवोकेट ने कहा है कि सभी दुकानदारों के पास अपनी अपनी बैनामा और खतौनी हैं। नगर पालिका की खाना किराया की रसीदें और हाउस टैक्स की रसीदें हैं। इसलिए दुकानें तोड़ने का कोई औचित्य नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करके जिलाधिकारी और अधिशासी अभियंता को आदेशित कर कार्रवाई स्थगित करने की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि दुकानें टूटीं से भुखमरी फैल जाएगी। प्रशासन कोई सही रास्ता निकाल ले तो अच्छा है। वहीं पता चला है कि कोतवाली चौराहा से दढियाल रोड पर भी लाल निशान लगाने की कार्रवाई की जाएगी। वकील अहमद एडवोकेट ने कहा है कि सभी दुकानदार अपने सभी कागज तैयार रखें और मुझसे मिलें।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/whatsap-2025-07-08-20-23-00.jpeg)