Advertisment

Rampur News: बादली से टांडा चौराहे तक टूटेंगी दुकानें, लाल निशान लगने से खलबली, नेता केंद्रीय मंत्री की शरण में गए

रामपुर जनपद की प्रमुख तहसील टांडा में बादली से लेकर कोतवाली चौराहे तक दुकानें तोड़ने के लिए प्रशासन ने लाल निशान लगा दिए हैं। इससे दुकानदारों में खलबली मची है। नेताओं ने इसे अन्याय बताते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से गुहार लगाई है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टांडा में लगे निशान और लोगों को दुकानें बचाने को कागज एकत्र करने की सूचना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद की सबसे बड़ी तहसील टांडा में अतिक्रमण हटाने के लिए तैयारी कर ली गई है। बादली से लेकर टांडा चौराहा तक लाल निशान दुकानों पर लगा दिए गए हैं। इससे आधी आधी दुकानें टूटने के कगार पर हैं। ऐसे में दुकानदारों में खलबली मच गई है। इस संबंध में प्रशासन ने ऐलान कर दिया है। दुकानदार अपना अतिक्रमण खुद तोड़ लें तो ज्यादा अच्छा है, नहीं तो जेसीबी से ध्वस्त कर दिया जाएगा। दुकानदारों की नींदें उड़ गई हैं, तो वहीं अपना दल एस नेता वकील अहमद एडवोकेट ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से संपर्क साधा है। कहा है कि दुकानें टूटने से कारोबारी बर्बाद हो जाएंगे। नगर में भुखमरी फैल जाएगी। 

Advertisment

नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए बादली से टांडा कोतवाली चौराहे तक लालनिशान लगाए गए हैं। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग और प्रशासन के अधिकारियों ने सीधी चेतावनी दे दी है कि अपना अतिक्रमण खुद हटा लें। लाल निशान लगने से सैकड़ों दुकानें और मकान चपेट में आ रहे हैं। पूरे नगर में खलबली मची हुई है। अपना दल के पूर्व जिला महासचिव वकील अहमद एडवोकेट ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्र लिखा है। जिसमें टांडा की वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। टांडा के विधायक शफीक अहमद अंसारी भी अपना दल एस के हैं। ऐसे में वकील अहमद एडवोकेट ने केंद्रीय मंत्री से कहा है कि अगर दुकानें और मकान टूटे तो अच्छा नहीं रहेगा। इससे बहुत लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इससे पहले 24 दुकानों को रामपुर रोड पर तोड़ने से मणि मंदिर के पास 16 दुकानों को और पचास साठ अलाटेड खोखों को हटा दिया गया था। इससे अभी नगर के लोग उबर नहीं पाए हैं। 

वकील अहमद एडवोकेट ने कहा हम दुकानदारों की मदद करेंगे

रामपुर
वकील अहमद एडवोकेट Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

वकील अहमद एडवोकेट ने कहा है कि सभी दुकानदारों के पास अपनी अपनी  बैनामा और खतौनी हैं। नगर पालिका की खाना किराया की रसीदें और हाउस टैक्स की रसीदें हैं। इसलिए दुकानें तोड़ने का कोई औचित्य नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करके जिलाधिकारी और अधिशासी अभियंता को आदेशित कर कार्रवाई स्थगित करने की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि दुकानें टूटीं से भुखमरी फैल जाएगी। प्रशासन कोई सही रास्ता निकाल ले तो अच्छा है। वहीं पता चला है कि कोतवाली चौराहा से दढियाल रोड पर भी लाल निशान लगाने की कार्रवाई की जाएगी। वकील अहमद एडवोकेट ने कहा है कि सभी दुकानदार अपने सभी कागज तैयार रखें और मुझसे मिलें। 

रामपुर
केंद्रीय मंत्री को लिखा गया पत्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Mango Festival in Rampur: एक तरफ आमों की 18 वैराइटी का छका स्वाद दूसरी तरफ आधी रात तक खिलखिलाहटों से गूंजती रही महफिल

Advertisment

Rampur News: भारी बारिश से रामपुर जिले में आफत, शहर के अधिकांश मोहल्लों में जलभराव, घरों में घुसा पानी

Rampur News: रामपुर में भारी बारिश से दीवार गिरी, कई वाहन क्षतिग्रस्त, पूरे शहर में पानी का जमाव होने से हाहाकार

Advertisment
Advertisment