Advertisment

Rampur News: कोसी नदी में कूदी युवती 17 घंटे बाद सकुशल मिली, परिवार में खुशी

शनिवार को कोसी नदी में कूदी युवती रविवार सुबह करीब 17 घंटे बाद सकुशल मिल गई। युवती को पांच किलोमीटर दूर नदी किनारे बेहोशी की हालत में पाया गया, जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

कोसी में युवती.को तलाश कराती पुलिस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रविवार को कोसी नदी में कूदी युवती रविवार सुबह करीब 17 घंटे बाद सकुशल मिल गई। युवती को पांच किलोमीटर दूर नदी किनारे बेहोशी की हालत में पाया गया, जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने राहत की सांस ली और युवती के सुरक्षित मिलने पर घर में खुशी की लहर दौड़ गई। घटना शनिवार की है। टांडा बंजारा मोहल्ला निवासी बलवीर सिंह की 28 वर्षीय पुत्री अंजू ने कोसी नदी पुल पर अपनी स्कूटी खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। उसी समय काशीपुर की ओर से आ रहे कुछ युवकों ने उसे छलांग लगाते देखा और बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के चलते युवती बह गई और नजरों से ओझल हो गई।

स्कूटी में रखे बैग से मिले आधार कार्ड के जरिए युवती की पहचान हुई। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और देर शाम तक खोजबीन की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

रविवार सुबह करीब 6 बजे मसवासी क्षेत्र स्थित कोसी पुल से पांच किलोमीटर दूर बाबा नीम करौली स्टोन क्रेशर के कुछ कर्मचारी शौच के लिए नदी किनारे गए थे। वहीं उन्होंने एक बेहोश युवती को देखा और तुरंत उसे स्टोन क्रेशर परिसर में लाया गया। छानबीन के बाद जब परिजनों को सूचना मिली, तो वे मौके पर पहुंचे और युवती को सकुशल पाया। जैसे ही यह खबर फैली, युवती के घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने पुलिस को भी युवती के मिलने की सूचना दे दी है। चौकी प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया की युवती बरामद हो गई है और उसके बयान दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढें-

Rampur News: बब्बरपुरी में चोरों का आतंक, गृहस्वामी के साथ की मारपीट, कपड़े फाड़कर हुए फरार

Advertisment

Rampur News: मसवासी में दीवार पर दिखी मंदिर की आकृति लोगों ने माना चमत्कार शुरु की पूजा पाठ

Rampur News: टांडा में लाल निशान लगाने में मनमानी पर घमासान, भड़के लोग, सांसद ने कहा अत्याचार कर रही सरकार, सदन में उठाएंगे मुद्दा

Rampur News: टांडा के 47 सोना तस्करों को पकड़ा गया और फिर कैसे छोड़ा गया, देखिए एक पोस्ट क्या कहती है

Advertisment
Advertisment