Advertisment

Rampur News: मसवासी में दीवार पर दिखी मंदिर की आकृति लोगों ने माना चमत्कार शुरु की पूजा पाठ

मसवासी में एक घर में दीवार पर मंदिर की आकृति उभर आने पर उसे ईश्वर का चमत्कार मानकर लोग पूजा पाठ करने लगे है। लोग मंदिर के दर्शन को आने लगे हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

दीवार पर बनी मंदिर की आकृति जलता दीपक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर,  वाईबीएन नेटवर्क। नगर पंचायत मसवासी में रविवार की सुबह सात बजे राम बहादुर के घर की एक दीवार पर अचानक मंदिर की स्पष्ट छवि उभर आई। इस मंदिर की छवि को स्थानीय लोगों ने चमत्कार मानते हुए उत्साह के साथ पूजा-पाठ शुरू कर दिया।

राम बहादुर के परिजनों ने बताया कि सुबह जब उन्होंने दीवार पर मंदिर की छवि देखी, तो वे आश्चर्यचकित रह गए। धीरे-धीरे यह खबर आसपास के क्षेत्र में फैल गई,‌और लोग बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचने लगे। स्थानीय महिलाओं ने ढोलक की थाप पर भजन-कीर्तन शुरू किए,।और माहौल भक्तिमय हो गया।

राम बहादुर के परिजनों ने बताया यह ईश्वर का चमत्कार है। ऐसी घटना पहली बार देखी है।हमने सभी इस पवित्र छवि के दर्शन किए हैं।वहीं, कुछ लोगों ने इसे शुभ संकेत मानते हुए दीवार के सामने दीप जलाए और फूल भी चढ़ाकर पूजा पाठ करना शुरू कर दिया।

रामपुर
मंदिर की आकृति बनने पर पूजा करती महिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ें- 

Advertisment

Rampur News: बिजली नहीं मिलने पर कांग्रेसियों ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

Rampur News: टांडा में लाल निशान लगाने में मनमानी पर घमासान, भड़के लोग, सांसद ने कहा अत्याचार कर रही सरकार, सदन में उठाएंगे मुद्दा

Rampur News: टांडा के 47 सोना तस्करों को पकड़ा गया और फिर कैसे छोड़ा गया, देखिए एक पोस्ट क्या कहती है

Advertisment

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Advertisment
Advertisment