/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/img-20250713-wa0321-2025-07-14-00-29-54.jpg)
दीवार पर बनी मंदिर की आकृति जलता दीपक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पंचायत मसवासी में रविवार की सुबह सात बजे राम बहादुर के घर की एक दीवार पर अचानक मंदिर की स्पष्ट छवि उभर आई। इस मंदिर की छवि को स्थानीय लोगों ने चमत्कार मानते हुए उत्साह के साथ पूजा-पाठ शुरू कर दिया।
राम बहादुर के परिजनों ने बताया कि सुबह जब उन्होंने दीवार पर मंदिर की छवि देखी, तो वे आश्चर्यचकित रह गए। धीरे-धीरे यह खबर आसपास के क्षेत्र में फैल गई,और लोग बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचने लगे। स्थानीय महिलाओं ने ढोलक की थाप पर भजन-कीर्तन शुरू किए,।और माहौल भक्तिमय हो गया।
राम बहादुर के परिजनों ने बताया यह ईश्वर का चमत्कार है। ऐसी घटना पहली बार देखी है।हमने सभी इस पवित्र छवि के दर्शन किए हैं।वहीं, कुछ लोगों ने इसे शुभ संकेत मानते हुए दीवार के सामने दीप जलाए और फूल भी चढ़ाकर पूजा पाठ करना शुरू कर दिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/img-20250713-wa0322-2025-07-14-00-31-11.jpg)
यह भी पढ़ें-
Rampur News: बिजली नहीं मिलने पर कांग्रेसियों ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन