Advertisment

Rampur News: बब्बरपुरी में चोरों का आतंक, गृहस्वामी के साथ की मारपीट, कपड़े फाड़कर हुए फरार

क्षेत्र के गांवो में चोरों ने आतंक मचा रखा है। ग्रामीण रात रात भर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं। कभी इस गांव में हल्ला मचता तो कभी दूसरे गांव शोर गुल होने लगता। लेकिन फिर भी चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

कपड़े फाड़ने से खडा ग्रामीण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। क्षेत्र के गांवों में चोरो ने आतंक मचा रखा ग्रामीण रात रात भर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं, कभी इस गांव में हल्ला मचता तो कभी दूसरे गांव शोर गुल होने लगता। लेकिन फिर भी चोरों का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है।

Advertisment

कोतवाली क्षेत्र के गांव बब्बरपुरी मे शनिवार की रात लगभग ग्यारह बजे के करीब चोरों से गांव के ही एक युवक की भिड़ंत हो गई शोर गुल सुनकर चोर फरार हो गए सद्दाम पुत्र अरमान शाह का बब्बरपुरी मे गांव बहारी छोर पर उसका घर है। रात करीब ग्यारह बजे सद्दाम की दीवार के सहारे चोर घर मे घुसने का प्रयास कर रहा तभी सद्दाम ने अपनी छत से देखा कि चोर उसके घर मे घुसने का प्रयास कर रहा है सद्दाम ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया दोनों  में छीन झपट होने लगी वही गन्ने के खेत में छिपे दो लोग ओर आ गये ओर सद्दाम के साथ मारपीट करने लगे। शोर गुल सुनकर गांव लोग जब सद्दाम के घर की ओर भागे तो गांव वालो को आता देख सद्दाम को छोड़कर तोनों लोग फरार हो गए । सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस व गांव के लोगो ने चोरो को काफी तलाश किया लेकिन चोरो का कोई सुराग नही लगा चोर अंधेरा का लाभ उठाकर भागने मे कामयाब हो गए। 

यह भी पढें-

Rampur News: मसवासी में दीवार पर दिखी मंदिर की आकृति लोगों ने माना चमत्कार शुरु की पूजा पाठ

Advertisment

Rampur News: बिजली नहीं मिलने पर कांग्रेसियों ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

Rampur News: टांडा में लाल निशान लगाने में मनमानी पर घमासान, भड़के लोग, सांसद ने कहा अत्याचार कर रही सरकार, सदन में उठाएंगे मुद्दा

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Advertisment
Advertisment