/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/1002507362-2025-07-14-00-46-25.jpg)
कपड़े फाड़ने से खडा ग्रामीण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। क्षेत्र के गांवों में चोरो ने आतंक मचा रखा ग्रामीण रात रात भर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं, कभी इस गांव में हल्ला मचता तो कभी दूसरे गांव शोर गुल होने लगता। लेकिन फिर भी चोरों का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बब्बरपुरी मे शनिवार की रात लगभग ग्यारह बजे के करीब चोरों से गांव के ही एक युवक की भिड़ंत हो गई शोर गुल सुनकर चोर फरार हो गए सद्दाम पुत्र अरमान शाह का बब्बरपुरी मे गांव बहारी छोर पर उसका घर है। रात करीब ग्यारह बजे सद्दाम की दीवार के सहारे चोर घर मे घुसने का प्रयास कर रहा तभी सद्दाम ने अपनी छत से देखा कि चोर उसके घर मे घुसने का प्रयास कर रहा है सद्दाम ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया दोनों में छीन झपट होने लगी वही गन्ने के खेत में छिपे दो लोग ओर आ गये ओर सद्दाम के साथ मारपीट करने लगे। शोर गुल सुनकर गांव लोग जब सद्दाम के घर की ओर भागे तो गांव वालो को आता देख सद्दाम को छोड़कर तोनों लोग फरार हो गए । सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस व गांव के लोगो ने चोरो को काफी तलाश किया लेकिन चोरो का कोई सुराग नही लगा चोर अंधेरा का लाभ उठाकर भागने मे कामयाब हो गए।
यह भी पढें-
Rampur News: मसवासी में दीवार पर दिखी मंदिर की आकृति लोगों ने माना चमत्कार शुरु की पूजा पाठ
Rampur News: बिजली नहीं मिलने पर कांग्रेसियों ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन