Advertisment

Rampur News: बालश्रम कर रहे चार बच्चों को रेस्क्यू कराके पुलिस ने परिजनों को सौंपा

अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत थाना AHTU पुलिस, श्रम विभाग एवं चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने चार बच्चों को बालश्रम से निकालकर परिवार के सुपुर्द किया।

author-image
Akhilesh Sharma
1003075271

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत थाना AHTU पुलिस, श्रम विभाग एवं चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने चार बच्चों को बालश्रम से निकालकर परिवार के सुपुर्द किया।

   पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत थाना AHTU पुलिस, श्रम विभाग एवं चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम द्वारा बालश्रम उन्मूलन अभियान, बालभिक्षावृत्ति, मानव तस्करी, बालविवाह तथा महिलाओ से सम्बन्धित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ-साथ जनजागरुकता अभियान चलाया गया। चेकिंग/अभियान के दौरान थाना गंज क्षेत्रान्तर्गत होटल/ढाबा, मोटरसाइकिल दुकान, कपड़ा शोरूम आदि से 04 बच्चों को रेस्क्यू कराकर बालश्रम से मुक्त कराकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । इसी क्रम में भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवायोजकों को बाल श्रम अधिनियम के बारे में बताया गया एवं बालश्रम रोकथाम के लिए मेडिकल स्टोर, मुख्य चौराहों, होटल, ढाबा मालिकों को हिदायत किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए ऐसा करना दंडनीय अपराध है।

पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला आरक्षियों को किया सम्मानित

 रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कैमरी की महिला आरक्षी निशा, तथा थाना खजुरिया की महिला आरक्षी गंगा देवी एवं महिला आरक्षी अमृता भूषण को अपनी-अपनी बीट की उत्तम बीट बुक तैयार करने एवं बीट से संबंधित पूर्ण एवं अद्यतन जानकारी रखने के लिए नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिया गया यह सम्मान महिला आरक्षियों के श्रेष्ठ कार्य, लगन तथा बीट प्रबंधन में उनकी दक्षता को प्रतिबिंबित करता है। इस प्रकार का प्रोत्साहन पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक जिम्मेदारी एवं समर्पण भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित करता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: धान खरीद में धांधली से गुस्साए किसान, कलेक्ट्रेट पर आ धमकी, सौंपा ज्ञापन

Rampur News: 350वें शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा भाई जी बाबा में हुआ समागम, शब्द कीर्तन से संगत निहाल

Rampur News: महालक्ष्मी मंदिर में राम-सीता विवाह महोत्सव मनाया, हनुमान चालीसा पाठ हुआ

Advertisment

Rampur News: सेकेंड आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में रामपुर डीएसए, हरदोई, गाजियाबाद, प्रतापगढ ने दर्ज की जीत

Advertisment
Advertisment