Advertisment

Rampur News: रेडिको खेतान ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित, रामपुर में कौशल विकास को बताया राष्ट्र निर्माण की नींव

रेडिको खेतान लिमिटेड ने शिक्षक दिवस पर रेडिको खेतान कौशल विकास केन्द्रों के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। कंपनी की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के अंतर्गत यह कार्यक्रम हुआ।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-14 at 2.51.10 PM

रेडिको खेतान में शिक्षक दिवस कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रेडिको खेतान लिमिटेड द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रेडिको खेतान कौशल विकास केन्द्रों के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम कंपनी की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा और कौशल विकास को प्रोत्साहित करना है।

इस अवसर पर रेडिको खेतान CSR की चेयरपर्सन अनीता चौहान ने कहा, "शिक्षक ही वे स्तंभ हैं, जो छात्र के भविष्य को आकार देते हैं। वे समाज के सच्चे निर्माता होते हैं। उनके बिना कोई भी राष्ट्र सशक्त नहीं बन सकता। हमें गर्व है कि हमारे कौशल विकास केंद्रों में ऐसे समर्पित शिक्षक कार्यरत हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में लगे हुए हैं।"

रेडिको खेतान वर्तमान में रामपुर के चार क्षेत्रों – सिविल लाइंस, पनवड़िया, ज्वालानगर एवं फैजनगर ग्राम – में कौशल विकास केन्द्र संचालित कर रहा है। ये सभी केंद्र पूरी तरह निःशुल्क हैं और स्थानीय युवाओं को विभिन्न तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सेस में प्रशिक्षित कर रहे हैं। इन केन्द्रों में पढ़ाई करने वाले छात्र न केवल रोजगार प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि स्वरोजगार के माध्यम से भी आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

वर्तमान में इन केंद्रों से प्रतिवर्ष लगभग 500 छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। रेडिको खेतान द्वारा चलाए जा रहे ये कोर्सेस कई बैचों में आयोजित होते हैं, जिससे छात्रों को सिलाई, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर प्रशिक्षण, मोबाइल रिपेयरिंग जैसे व्यावसायिक कौशलों में दक्षता मिल रही है। यह पहल स्थानीय युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है और उन्हें समाज में सशक्त स्थान दिला रही है।

Advertisment

रेडिको खेतान की यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में योगदान है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की दिशा में भी एक प्रेरणादायक कदम है। कंपनी ने भविष्य में और भी अधिक युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने का संकल्प लिया है, जिससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को साकार किया जा सके।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: शिक्षकों को टीईटी से मुक्त कराने को सांसद को दिया ज्ञापन, सांसद बोले- इंडी गठबंधन शिक्षकों के साथ

Rampur News: गांधी समाधी परिसर के फुटपाथ पर निकाला निजी इमारत का गेट, अफसर कर रहे नजरंदाज

Advertisment

Rampur News: रामपुर में 16 सितंबर से शुरू होगी उत्सव पैलेस में रामलीला, दिन में होगी रासलीला

Rampur News: रामपुर में भी होम स्टे इकाइयों के स्वामी करा सकते हैं पंजीकरण

Advertisment
Advertisment