Advertisment

Rampur News: गांधी समाधी परिसर के फुटपाथ पर निकाला निजी इमारत का गेट, अफसर कर रहे नजरंदाज

रामपुर में एक तरफ अतिक्रमण में दुकानें पर दुकानें टूट रही हैं, दूसरी तरफ कुछ लोग इतने बेखौफ हैं कि गांधी समाधी परिसर की दीवार से सटाकर अपनी निजी इमारत का गेट निकाल रहे हैं, फुटपाथ पर रास्ता बना रहे हैं। लेकिन अधिकारी नजरंदाज कर रहे हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-14 at 8.54.29 AM (1)

रामपुर में गांधी समाधी के फुटपाथ पर निकाला गया निजी इमारत का गेट। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में प्रशासन लगातार अतिक्रमण को ध्वस्त कर रहा है। पिछले दिनों से अब तक जिले में सैकड़ों दुकानें मकान तोड़े गए हैं। लेकिन इस बीच गांधी समाधी परिसर से सटाकर एक इमारत बन रही है। इस इमारत का गेट गांधी समाधी के फुटपाथ पर निकाला गया है। लेकिन अफसर पता नहीं इसे क्यों नजरंदाज कर रहे हैं।

रामपुर शहर में गांधी समाधी स्थित है। यह दिल्ली में राजघाट के बाद दूसरा ऐसा स्थान है जिसे लोग देश विदेश से देखने आते हैं। इस परिसर को खूबसूरत बनाया गया है। लाल पत्थर से सजा यह समाधी स्थल रामपुर का प्रमुख पर्यटक स्थल भी है। लेकिन कुछ लोग इसकी खूबसूरती को ग्रहण लगाने में जुटे हैं। हजारों लोग प्रतिदिन इस तरफ से गुजरते हैं। प्रशासनिक अफसर, पुलिस अफसर, नगर पालिका अफसर और रामपुर विकास प्राधिकरण के अफसर भी नेता, जनप्रतिनिधि कोई ऐसा नहीं है जो इधर से नहीं गुजरता है। यहां जिस तरफ अमर शहीदों की प्रतिमाएं लगाई गई हैं, उसी तरफ बड़े गेट की तरफ गांधी समाधी की चार दीवारी के बीच से एक निजी इमारत बनाने वाले ने गेट लगाकर दरवाजा निकाल लिया। यही नहीं यह दरवाजा समाधी परिसर से फुटपाथ पर खुलता है। इस गेट के निकलने से सुबह मार्निंग वाक करने आने वालों को दिक्कत होगी। कुछ मार्निंग वाकर्स ने हमें इस स्थान की फोटो उपलब्ध कराई है, जिसमें यह निकला हुआ है। जिला प्रशासन के अधिकारी इस स्थल पर गेट को नजरंदाज कर रहे हैं या फिर उस तरफ उनकी निगाह ही नहीं पड़ी है। हालांकि मार्निंग वाकरों का कहना है कि यह गेट गाधी समाधी की ओर निकाला जाना गलत है। प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। 

यह भी पढ़ें-- 

Rampur News: रामपुर में 16 सितंबर से शुरू होगी उत्सव पैलेस में रामलीला, दिन में होगी रासलीला

Rampur News: रामपुर में भी होम स्टे इकाइयों के स्वामी करा सकते हैं पंजीकरण

Advertisment
Advertisment
Advertisment