Advertisment

Rampur News: शिक्षकों को टीईटी से मुक्त कराने को सांसद को दिया ज्ञापन, सांसद बोले- इंडी गठबंधन शिक्षकों के साथ

शिक्षक संगठनों ने रविवार को अंबेडकर पार्क में एकत्र होकर सांसद को ज्ञापन दिया और शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त कराने की मांग की। सांसद ने शिक्षकों से कहा कि हम और हमारा इंडी गठबंधन शिक्षकों के साथ है।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-14 at 2.25.34 PM

सांसद मोहुब्बुल्लाह नदवी को ज्ञापन सौंपते शिक्षक संगठन के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शिक्षक संगठनों ने रविवार को अंबेडकर पार्क में एकत्र होकर सांसद को ज्ञापन दिया और शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त कराने की मांग की। सांसद ने शिक्षकों से कहा कि हम और हमारा इंडी गठबंधन शिक्षकों के साथ है।
 ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में शिक्षक नियुक्त होने अथवा प्रोन्नति हेतु टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया था, जिसमें अधिनियम लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को भी टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य होने से संबंधित कोई आदेश दिशा निर्देश नहीं था और न ही भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई की गई परंतु 01 सितम्बर, 2025 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बिना प्रभावित पक्ष को सुने यह आदेश जारी किया गया है कि देश में शिक्षक बने रहने के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा जिसमें मात्र 5 साल की सेवा बचे लोगों को छूट दी गई है परंतु प्रोन्नति में उन्हें भी छूट नहीं दी गई है। जिससे देश के लाखों-लाख शिक्षक/शिक्षिकाओं की नौकरी पदोन्नति पर खतरा उत्पन्न हो गया है। वहीं  टीईटी उत्तीर्ण करने हेतु सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दो वर्षों का समय दिया गया है। ऐसे में देश के शिक्षक/शिक्षिकाओं को  टीईटी पास होना संभव प्रतीत नहीं होता है।
       ज्ञापन प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री को संबोधित है जिसमें उक्त मामले में हस्तक्षेप कर अधिनियम में आवश्यक संशोधन कर शिक्षक/ शिक्षकों को टीईटी उत्तीर्णता की अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग की है।
          सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री तक पहुंचाया जाएगा तथा शिक्षकों पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन शिक्षकों के साथ है। गठबंधन शिक्षकों पर टीईटी थोपने के पक्ष में नहीं है वह इसके लिए संसद में आवाज उठाएगा।
            इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के संरक्षक कमर इशहाक जब्बाद, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष रवेंद्र गंगवार, अटेवा के जिला अध्यक्ष दिगपाल गंगवार, एहसान खां, मुस्तफा अली, जीवन सिंह बिष्ट, नाज़िम अली, मोहित सक्सेना, हिमेंद्र प्रताप सिंह, महेश पाल, प्रेमपाल सिंह, सैयद आफाक हुसैन, राकेश विश्वकर्मा, हिफाजत नूर, गौरव सैनी, सुधांशु सैनी, वकील अहमद, सपना सक्सेना, मुमताज जहां,  उपासना आनंद, आशा गंगवार, शकुंतला आर्य,  शीलावती, मेहर लका बी, नीतू सिंह, रूबी सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: गांधी समाधी परिसर के फुटपाथ पर निकाला निजी इमारत का गेट, अफसर कर रहे नजरंदाज

Rampur News: स्टाम्प एवं निबंधन शुल्क से राजस्व प्राप्ति में जनपद रामपुर को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान

Rampur News: जीआईएस सर्वे के बाद नगर निकायों को गृहकर और जलकर से 2095.87 लाख रुपये की होगी वृद्धि

Advertisment

Rampur News: रामपुर में 16 सितंबर से शुरू होगी उत्सव पैलेस में रामलीला, दिन में होगी रासलीला

Rampur News: रामपुर में भी होम स्टे इकाइयों के स्वामी करा सकते हैं पंजीकरण

Advertisment
Advertisment