Advertisment

Rampur News: शपथ ग्रहण व वार्षिक समारोह में बोले अध्यक्ष- एकजुटता से होता है समस्याओं का समाधान

टैक्स बार एसोसिएशन रामपुर की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण एवं वार्षिक समारोह हुआ। जिसमें टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी ने सत्र 2025-27 तक के कार्यकाल के लिये नव निर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टैक्स बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित करते पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टैक्स बार एसोसिएशन रामपुर की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण एवं वार्षिक समारोह बरेली रोड स्थित भारत गार्डन के सभागार में हुआ। जिसमें टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी एडवोकेट प्रवीण कुमार भांडा ने सत्र 2025-27 तक के कार्यकाल के लिये नव निर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष पद पर सीए कृष्ण मोहन टंडन, उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट अज़ीम इक़बाल खां, सचिव पद पर सीए अंकित अग्रवाल माला टाकीज़, कोषाध्यक्ष पद पर एडवोकेट आशीष अग्रवाल एवं संयुक्त सचिव के पद पर एडवोकेट चेतपाल सिंह ने शपथ ग्रहण की, तत्पश्चात कार्यकारिणी सदस्य के पद पर एडवोकेट सय्यद महमूद मियां रिज़वी, एडवोकेट पीके चावला, एडवोकेट अरविंद कुमार सिंघल, सीए राजीव अग्रवाल एवं सीए अंकुर अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
       टैक्स बार एसोसिएशन रामपुर के चुनाव अधिकारी एडवोकेट पीके भांडा ने नई कार्यकारिणी को नए सत्र 2025-2027 के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि सीए केएम टंडन के नेतृत्व में टैक्स बार एसोसिएशन टैक्स प्रोफेशनल्स के लिये एक नया आयाम स्थापित करेगी। उनके कल्याण के लिये हर संभव प्रयास करेगी। शपथ-ग्रहण के पश्चात टैक्स बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष  केएम टंडन ने अपनी नई कार्यकारिणी को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम सब मिलकर एकजुटता से अधिवक्ताओं एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करेंगे। विभागीय अधिकारियों के साथ समय-समय पर मिलकर बैठक करके बार और बेंच के बीच मधुर सम्बन्ध स्थापित करते हुए एक दूसरे का सम्मान करते हुए कार्य करेंगे। टैक्स बार एसोसिएशन के इस शपथ ग्रहण एवं वार्षिक समारोह में 1 जुलाई को प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले सीए दिवस के उपलक्ष्य में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स  सर्वश्री के.एम. टंडन, विजय अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अंकित सिंघल, अंकिता सिंघल, अंकुर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल पुत्र आर.के.अग्रवाल, परमजोत सिंह, नमन अग्रवाल एवं अमन अग्रवाल को उपहार देकर सम्मानित किया।

Advertisment
रामपुर
टैक्स बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित करते पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 इस अवसर पर सीए आरके अग्रवाल ने अपने कार्यकाल 2023-25 की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए बार की ओर से किये गए कार्यों व उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया और बार के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं बार की सभाओं में उपस्थित रहने वाले सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी कड़ी में उन्होंने बेस्ट मीडिया कवरेज के लिये सदैव तत्पर रहने वाले एडवोकेट अज़ीम इक़बाल खां एवं स्पीकर एवार्ड के लिये एडवोकेट पीके चावला को स्पीकर अवार्ड प्रदान से सम्मानित किया। उपस्थित बार के समस्त सदस्यों को परिवार सहित मंच पर बुलाकर चांदी के सिक्के प्रदान कर सम्मानित किया। एडवोकेट नासिर अली खां, विजय अग्रवाल एवं एडवोकेट आशीष अग्रवाल की सुपुत्री मिस आरिका ने सीए दिवस पर अपना उद्बोधन कर प्रकाश डाला। बार के  सचिव एडवोकेट आशीष कमथानियां व बार के कोषाध्यक्ष सीए अंकुर अग्रवाल ने अपने कार्यकाल की प्रगति आख्या व आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। इस अवसर पर सयैद एमएम रिज़वी, सयैद हैदर अली, शैलेन्द्र कुमार विद्यार्थी, मो आरिफ़, राजीव सक्सेना, अतुल सक्सेना, नीरज गुप्ता, अंकित जिंदल, रिटायर्ड आयकर अधिकारी एडवोकेट इक़बाल अहमद खां, गौरव अग्रवाल, नवीन कुमार जैन, गुलवेज़ खान, नदीम खान, रोहित लाठे आदि ने परिवार सहित भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: प्राथमिक विद्यालय बंद करने के फैसले का विरोध, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी आम आदमी पार्टी

Rampur News: हाउस और वाटर टैक्स गुना बढ़ाने के विरोध में व्यापारी गुस्साए, फिर सौंपा चेयरमैन को ज्ञापन

Rampur News: सभासद जफर बेग बोले- भाजपा की कठपुतली बनकर रह गई हैं रामपुर नगर पालिकाध्यक्ष

Advertisment

Rampur News:किसानों से संवाद में बोले केेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान- विकसित कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए कार्य कर रही सरकार

Advertisment
Advertisment