/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/whatsapp-image-20m-2025-06-24-15-38-56.jpeg)
ज्ञापन देते सफाई मजदूर संघ मसवासी के नेता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पंचायत मसवासी के सफाई कर्मचारी के साथ हुई मारपीट के मामले में उत्तर प्रदेश की सफाई मजदूर संघ काफी नाराजगी जताई है साथ ही उन्होंने बजरंग दल के नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर में प्रदर्शन किया।
इसके बाद संघ के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी, सीओ सिटी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। जिला प्रभारी अनिल राज ने कहा कि मसवासी में तैनात सफाई कर्मचारी राजीव शर्मा को बजरंग दल के नेता अर्जुन गुप्ता ने अपने साथियों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट कर घायल कर दिया इससे उसकी काफी गंभीर चोटें आई है इस मामले में उन्होंने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में चेतावनी दी की जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार की कार्यवाही नहीं की गई तो जनपद की सभी निकायों में सफाई व्यवस्था ठप हो जाएगी। ज्ञापन देने वालों में राकेश दुली, प्रेम राज, नवीन कुमार सोनू, रोहित राज, सचिन कुमार, सईद खान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद
सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत