/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/55-2025-10-18-00-27-43.jpeg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक निर्माण विभाग की ओर से नगर विधानसभा क्षेत्र में तीन और सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने प्रस्ताव दिए थे, जिसके बाद शासन ने तीनों प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। सड़कों के निर्माण में करीब 40 लाख रूपये की लागत आएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य कराया जाएगा।
- शहर विधायक आकाश सक्सेना ने दिए थे प्रस्ताव, शासन ने दी धनराशि को मंजूरी
- टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद काम शुरू कराएगा विभाग, आवागमन में होगी सहूलियत
नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की सड़कें खराब हो चुकी हैं। कुछ सड़कों में गहरे गहरे गडढे हो गए हैं, जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी असुविधा होती है। ऐसे में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कार्यों के प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को दे दिए थे, जिसकेे बाद विभाग ने इन प्रस्तावों को कार्य योजना में सम्मिलित करते हुए मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया था। अब शासन ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता निर्माण खंड गौरव कुमार ने बताया कि शंकरपुर पटवाई मार्ग, भंडपुरा से कानपुर तक और मंसूरपुर से मुरादाबाद हाइवे तक तीन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़कें बनने से क्षेत्र की करीब 30 हजार आबादी को लाभ होेगा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/22-2025-10-18-00-29-49.jpeg)
मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना हमारा कर्तव्य
नगर विधायक आकाश सक्सेना ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं और सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इन सड़कों के बनने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। जल्द ही अन्य सड़कों को भी मंजूरी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जीएसटी से मिली राहत से बिज़नेस ग्रोथ बढ़ी: श्रीष गुप्ता
Rampur News: खराब हो रही रामपुर की वायु गुणवत्ता, खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा एक्यूआई
High Court News: यतीमखाना मामले में आजम खान की याचिका पर सुनवाई 15 नवंबर को