Advertisment

Rampur News: रक्षाबन्धन पर विद्यालयों में बच्चों ने बनाईं शानदार राखियां

शाहबाद ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सोहना में राखी मेंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक सुषमा सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय में प्रत्येक त्यौहार के अवसर पर बच्चों से करवाई जाती हैं गतिविधियाँ।

author-image
Solanki YBN
WhatsApp Image 2025-08-07 at 1.55.19 PM

बच्चों के द्वारा बनायीं गयी राखियाँ। Photograph: (वाई बी एन संवाददाता।)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। शाहबाद ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सोहना में राखी मेंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करते हुए रंग बिरंगी राखियां बनाईं।

 इस कार्यक्रम की संयोजक सुषमा सिंह ने बताया कि विद्यालयों में इस प्रकार के क्रियान्वयन से बच्चों के अंदर सृजनात्मक विकास होता है। तथा उनके भीतर छुपा हुए रचनाकार की रचनात्मक क्रियाशीलता समाज के सम्मुख प्रदर्शित होती है। इस प्रकार की गतिविधियां कराने से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी गतिविधि आधारित शिक्षा पर जोर दिया गया है। इससे छात्रों में क्रियात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है तथा उनमें सृजनशीलता का विकास होता है। और वह पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों में भी आगे बढ़ते हैं जिसके फलस्वरूप उनका मानसिक विकास बहुत तेज़ी से होता है और उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है। यह प्रतियोगिता प्राथमिक एवं जूनियर दो वर्गों में विभाजित कर आयोजित की गई। प्राथमिक स्तर पर अंजू एवं ख़ुशी तथा जूनियर स्तर पर अंशी, कनक, सिमरन, सोनी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक ओमपाल सिंह तथा शिक्षक एवं शिक्षिका ऋचा शर्मा, डॉक्टर वसीम अहमद, संजय कुमार, अमित सक्सेना, लाल सिंह, प्रदीप कुमार एवं नीलम शर्मा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-

Rampur News: नगर पालिका टैक्स की दरों पर पुनर्विचार कर वापस ले, आईआईए ने उठाई मांग

Advertisment

Rampur News: टांडा से कब खत्म होगी यह अतिक्रमण रूपी आफत, एक और दुकानदार ग्राइंडर की चपेट में आकर घायल

Rampur News: टांडा में बाजपुर रोड पर फिर हादसा, दुकान में घुसा खनन से भरा ओवरलोड डंपर

Trump के 'टैरिफ अटैक' पर भारत को मिला China का साथ, चली कूटनीतिक चाल

Advertisment
Advertisment