Advertisment

Rampur News: नगर पालिका टैक्स की दरों पर पुनर्विचार कर वापस ले, आईआईए ने उठाई मांग

आईआईए रामपुर चैप्टर की बैठक में अधिक टैक्स का मुद्दा उठा। नगर पालिका परिषद द्वारा औद्योगिक आस्थान में कई गुना लगाए पुनर्विचार कर वापस लेने की मांग उठाई गई है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

आईआईए की बैठक में बोलते अध्यक्ष श्रीष गुप्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। होटल रेडिएंस पार्क में आईआईए रामपुर चैप्टर की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में उद्योगपतिओं द्वारा औद्योगिक आस्थान में भी नगरपालिका के करों की दर में 30 गुना बृद्धि पर विरोध जताया गया। कोई भी कर बृद्धि चार गुनी तक तो बर्दाश्त की जा सकती है लेकिन 30 गुनी नहीं। इस पर पालिका अध्यक्ष को पुनः विचार कर तर्क संगत निर्णय लेना चाहिए।

  रामपुर चैप्टर का 2025-26 वर्ष के लिए अधिष्ठापन कार्यक्रम 14 अगस्त को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। समारोह में आई आई ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल जी एवं अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी गण भाग लेंगे।उनकी स्वीकृति ले ली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक आकाश सक्सेना जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।

मीटिंग में नई कमेटी के गठन पर विचार किया गया। मीटिंग में बिजली से संबंधित समस्याएं प्रमुखता से उठाई गईं।  मीटिंग की अध्यक्षता चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने की एवं संचालन सेक्रेटरी मनोज गर्ग ने किया। मीटिंग में संरक्षक एस के गुप्ता, आदर्श अग्रवाल, विपिन कुमार,अजय अग्रवाल सी ए, मनोज गुप्ता , विनय बंसल, उमेश अग्रवाल ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें-

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Advertisment

Rampur News: टांडा में बाजपुर रोड पर फिर हादसा, दुकान में घुसा खनन से भरा ओवरलोड डंपर

Rampur News: श्री गुरु तेग बहादर साहिब के 350 साला शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा भाईजी बाबा में सहज पाठ प्रारंभ

Rampur News: टांडा से कब खत्म होगी यह अतिक्रमण रूपी आफत, एक और दुकानदार ग्राइंडर की चपेट में आकर घायल

Advertisment
Advertisment