/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/3245-2025-08-10-00-48-15.jpeg)
स्टेडियम में रक्षाबंधन पर राखी बांधते बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। खेल प्रशिक्षक और मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने दावा किया कि वह भारत के सबसे खुशकिस्मत इंसान हैं। जिनकी कलाइयों पर इतनी राखियां सजाई जाती हैं। उनका मानना है कि भारत के साथ साथ मैं अपनी बहनों और बेटियों की सुरक्षा और मान सम्मान के लिए समर्पित हूं।
साथ साथ राष्ट्र धर्म और सभी धर्मों में विश्वसनीय आस्था रखता हूं। मैं तस्वीरों में नहीं। अपना भाव प्रैक्टिकली कर के बताता हूं। आज सुबह से हॉकी की बालिकाऐं हाथ में पूजा की थाली सजाए स्टेडियम में गेट पर नजरें लगाए अपनी कोच फरहत अली खान का इंतेज़ार कर रही थीं। जैसे ही बाईक का हॉर्न बजा, सभी बच्चियां दौड़ पड़ी। सभी ने तिलक, राखी, और मिठाई खिलाकर अपने हॉकी कोच को बधाई दी और कलाई राखियो से भर दी। रोशनी राजपूत आंचल निविता माही किरन सिमरन शीतल अंशिका परी निशा मशीयत फातिमा गुंजन खुशी मल्ली आदि मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: अजादारी रस्म नहीं है, अजादारी एक मिशनः उरुज मेहंदी
Rampur News: राज परिवारों की हिन्दू बहनों ने नवेद मियां को राखी बांधी
Rampur News: श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर यजुर्वेदीय उपाकर्म जनेऊ धारण करने को हुई पूजा-अर्चना
Rampur News: टेली मेडिसिन कारगर साबितः ऑनलाइन उपचार देने में प्रदेश में जनपद रामपुर दूसरे पायदान पर