/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/109-2025-09-10-20-47-09.jpeg)
कलेक्ट्रेट में बैठक लेते जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व सीडीओ डा. नंद किशोर कलाल। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देशन में जनपद रामपुर के निबंधन कार्यालय में संपत्ति पंजीकरण से राजस्व प्राप्ति में निरंतर वृद्धि हो रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि स्टाम्प एवं निबंधन विभाग द्वारा जनपद रामपुर को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित वार्षिक एवं क्रमिक राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष सर्वाधिक प्रतिशत राजस्व प्राप्ति अर्जित करते हुए प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जनपद का स्टाम्प एवं निबंधन विभाग वित्तीय वर्ष 2025-26 में निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत राजस्व प्राप्ति हेतु हर सम्भव प्रयास के लिए कटिबद्ध है।
- निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत राजस्व प्राप्ति हेतु हर सम्भव प्रयास के लिए कटिबद्ध स्टाम्प एवं निबन्धन विभागः जिलाधिकारी
सहायक महानिरीक्षक निबन्धन रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्टाम्प एवं निबंधन शुल्क से राजस्व प्राप्ति में जनपद रामपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा जारी प्रदेश के माह अगस्त 2025 तक के प्रगति विवरण के अनुसार जनपद रामपुर का वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु वार्षिक राजस्व लक्ष्य 290 करोड़ निर्धारित है। माह अगस्त तक जनपद के निर्धारित क्रमिक राजस्व लक्ष्य 125.10 करोड़़ के सापेक्ष 145.30 करोड़़ की प्राप्ति अर्जित की गई है, जो कि क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष 116.2 प्रतिशत है और वार्षिक लक्ष्य 290 करोड़़ के सापेक्ष माह अगस्त, 2025 तक जनपद द्वारा 145.30 करोड़़ राजस्व प्राप्ति की गई, जो वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 50.1 प्रतिशत है, इस प्रकार क्रमिक एवं वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष जनपद रामपुर की राजस्व प्राप्ति प्रदेश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद रामपुर में तेजी से हो रहे विकास के अंतर्गत रामपुर विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित महत्वाकांक्षी आवासीय योजना हेतु भूमि क्रय किए जाने संबंधी विक्रय विलेखों के पंजीकरण से प्राप्त राजस्व का जनपद की सकल राजस्व आय वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: नियमों के उल्लंघन में 05 वाहन सीज, 07 का चालान
Rampur News: कलेक्ट्रेट गरजे शिक्षक, टीईटी अनिवार्य करने का बिल वापस लेने की मांग, सौंपा ज्ञापन
Rampur News: रामपुर में भी होम स्टे इकाइयों के स्वामी करा सकते हैं पंजीकरण