/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/87-2025-09-10-20-23-45.jpeg)
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने को पहुंचे शिक्षक-शिक्षिकाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट जिला मुख्यालय पर एकजुट होकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन उप जिलाधिकारी (अतिरिक्त) अनुराग सिंह ने प्राप्त किया और इसे प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
- शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट पर एकत्र होकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा टेट अनिवार्यता से संबंधित आदेश के खिलाफ शिक्षक संघ का कहना है कि यह आदेश देश के लाखों शिक्षक-शिक्षिकाओं के भविष्य को प्रभावित करता है, इसलिए इसे मानवीय आधार पर वापस लिया जाना चाहिए। ज्ञापन स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि सभी शिक्षक न्यूनतम योग्यता पास करके ही नौकरी में आये हैं, नौकरी के बीच पड़ाव में उन पर टीईटी पास करने की शर्त थोपा जाना न्यायोचित नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मानवीय आधार पर इसके लिये नियम में परिवर्तन करने की मांग की है ताकि शिक्षकों के हित सुरक्षित रहें।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/12-2025-09-10-20-24-49.jpeg)
ज्ञापन के समय बड़ी संख्या में शिक्षक कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। इस दौरान जिला अध्यक्ष कैलाश बाबू पटेल, जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष रवेंद्र गंगवार, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री अंजुम स्नेही सक्सेना, अटेवा के जिला अध्यक्ष दिगपाल गंगवार, टीएससीटी के जिला अध्यक्ष अनुपम गंगवार, कमर इशहाक ज़ब्बाद, आनंद सिंह भंडारी, महेंद्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार शर्मा, अफ़ज़ाल अहमद, दिलशाद वारसी, तहसीन आलम खान, सतीश गिरोह, मुस्तफ़ा अली, अरविंद गंगवार, सैयद आफाक हुसैन, गोहर अली, संतोष प्रसाद, अकील अहमद, सीमा राठौर, सुमन वर्मा, वंदना भटनागर, सबीहा यासमीन, रूचि सक्सेना, भावना शुक्ला, राजश्री गुप्ता, ज्योति रानी, स्वालिहा बी आदि उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/17-2025-09-10-20-25-38.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामपुर में भी होम स्टे इकाइयों के स्वामी करा सकते हैं पंजीकरण
Rampur News: डीएम ने बीएसए को निर्देश यथाशीघ्र जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की करायें कार्रवाई