/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/1003013993-2025-11-11-22-50-04.jpg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वार क्षेत्र की सलारपुर वन चौकी पर कथित तस्करों और वनकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना फर्जी साबित होने पर शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने वन रेंजर मुजाहिद हुसैन को सस्पेंड कर दिया हैं। शासन की कार्यवाही से अन्य वन कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
मालूम हो कि 8 सितंबर 2025 को सलारपुर वन चौकी क्षेत्र में लगभग 15-20 खैर तस्करों के साथ वन कर्मियों की मुठभेड़ होने की सूचना दी गई थी। कुछ समय खेर की लकड़ी चुराने की कोशिश की थी। आरोप था कि तस्करों ने चौकी की तार काटकर वन कर्मियों पर गाली गलौज और फायरिंग की थी। इसके बाद वन रेंजर मुजाहिद हुसैन के नेतृत्व में टीम ने जवाबी फायरिंग कर तस्करों को खदेड़ा था। मौके से एक मोटरसाइकिल, कुल्हाड़ी और रस्सी बरामद कर सीज की गई थी। घटना के बाद सड़क किनारे सालारपुर व पदमपुर क्षेत्र के कुल 19 वोट खैर की लड़की बरामद होने का दावा किया था। हालांकि पुलिस जांच में यह पूरा मामला फर्जी पाया गया। डीएफओ ने भी पुलिस रिपोर्ट पर संस्तुति करते हुए इसे शासन को भेजा था। जिसके बाद मंगलवार को शासन ये ये बड़ी कार्यवाही की। इसके अलावा रेंजर मुजाहिद हुसैन पर इससे पहले भी टांडा रेंज में यूकेलिप्टस के पेड़ो और ब्रिक गार्ड पाटने में लापरवाही के आरोप लगा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए दुकानदारों को व्यवस्थापित करे प्रशासन, आप नेता ने उठाई मांग
Rampur News: दिल्ली में बम विस्फोट के बाद अलर्ट पर रही पुलिस, चेकिंग
Rampur News: मिशन शक्ति के अंतर्गत भारत गार्डन में आयोजित किया गया अनंता कार्यक्रम, महिलाएं सम्मानित
Rampur News; दो लेखपालों के खिलाफ लामबंद हुए अधिवक्ता, तहसील सदर में किया प्रदर्शन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us