/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/1003013528-2025-11-11-21-26-38.jpg)
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी से मिले आप नेता फैसल लाला। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला ज़िला अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए दुकानदारों को व्यवस्थापित करने एवं ज़िले से जुड़े विकास कार्यों, बेरोज़गारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बात की।
फैसल लाला ने ज़िला अधिकारी को आम आदमी पार्टी की जनहित नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि पार्टी जनता के बुनियादी मुद्दों पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ज़िला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान में संवेदनशील रवैया अपनाएगा और पिछले दिनों अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े जाने से सैकड़ों दुकानदार जो बेरोजगार हो गए हैं उन्हें व्यवस्थापित करने के लिएं बात की।
इस मुलाकात के दौरान स्थानीय प्रशासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी बात हुई। फैसल लाला ने कहा कि रामपुर की तरक़्क़ी के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। फैसल लाला ने कहा कि जानकारी में आया है कि BLO मोहल्ले के प्रभावशाली लोगों के यहां बैठ कर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं शहर की आधी से ज़्यादा आबादी के पास अब तक इन्यूमेरेशन फॉर्म नहीं पहुंच सके हैं आपके द्वारा BLO को निर्देशित करना चाहिए कि नियमानुसार प्रत्येक वोटर के घर पर 3 बार जाएं और इन्यूमेरेशन फॉर्म भरवाने में वोटर की मदद करें। इस मौके पर ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी शिराज़ जमील खां मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: दिल्ली में बम विस्फोट के बाद अलर्ट पर रही पुलिस, चेकिंग
Rampur News: मिशन शक्ति के अंतर्गत भारत गार्डन में आयोजित किया गया अनंता कार्यक्रम, महिलाएं सम्मानित
Rampur News: बिलासपुर तहसील में गरजे किसान, धान की तोल न होने पर भड़के, नहरों को अवैध कब्जे से मुक्त कराए
Rampur News; दो लेखपालों के खिलाफ लामबंद हुए अधिवक्ता, तहसील सदर में किया प्रदर्शन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us