/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/1003014117-2025-11-16-16-32-27.jpg)
प्रानपुर पुल केकुछ इस तरह निकल रहे प्राण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। तोपखाना से ब्लॉक सेदनगर की और जाने वाले मार्ग पर बने प्राणपुर पुल का आरसीसी बेस लिंटर जगह जगह से उधड़ रहा है। पुल पर जगह जगह हुए गड्ढे हादसों का सबब बन सकते हैं।
मामला कोतवाली क्षेत्र के प्राणपुर पुल का है। जोकि कई साल पहले पुल बनकर करोड़ों रुपए की लागत तैयार हुआ था। लेकिन अब मौजूदा समय में प्राणपुर पुल पर खतरा फिर से मंडराने लगा है। पुल के उपर जगह जगह लिंटर उखड़ने लगा है। जिसके चलते लिंटर के अंदर का सरिया दिखने लगा है। दर्जनों बाइक सवार सड़क पर दिख रहे सरिया में फंसकर गिर चुके हैं। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केवी सिंह का कहना है कि प्राणपुर पुल सेतु निगम के अंतर्गत आता है। उन्हीं की तरफ से इसका निर्माण कराया गया था। मैं सेतु निगम के अधिकारियों से इस विषय में बात करता हूं। पुल के अधिकारियों ने काफी समय पहले विभाग के लिए हैंड ओवर की बात की थी।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: कोसी नदी क्षेत्र में अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, 03 नामजद
Rampur News: सड़क हादसे में बाइक सवार व्हील्स इंडिया फैक्ट्री कर्मचारी की मौत
Rampur News: 23 से 29 नवंबर तक फिजिकल मैदान पर होगी सुषमा स्वराज ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us