Advertisment

Rampur News: सेवानिवृत्त स्वास्थकर्मी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत

स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी ने अपनी लाइसेंस से रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौक पर पहुंचे। तुरंत सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

author-image
Akhilesh Sharma
1003008613

मृतक की फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी ने अपनी लाइसेंस से रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तुरंत सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

मृतक अब्दुल रहीम के बेटे फैसल ने बताया कि अब्दुल रहीम खान पिछले कुछ समय से करोड़ों के लेनदेन को लेकर काफी परेशान थे। विवाद कुछ रिश्तेदारों से भी जुड़ा हुआ था। इसे लेकर कई बार पंचायतें भी हुई थी। बेटे ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि पिता की मौत के पीछे साजिश हो सकती है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की गई है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिवाया गया हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: शिक्षा से ही तुरैहा समाज का पिछड़ापन हो सकता है, इसलिए शिक्षित बनो

Rampur News: शहर के कई पाॅश इलाके में पांच घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, देखिए कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित

Advertisment

Rampur News: जनपद में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण को 49 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए, चेतावनी जारी

Rampur News: CMO ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटवई एवं पंजाबनगर में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया निरीक्षण

Advertisment
Advertisment