/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/whatsapp-m-1-2025-07-10-20-17-33.jpeg)
उस्मान बबलू के निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंची संगीता दोहरे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री संगठन प्रदेश प्रवक्ता आतिर रिजवी उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष न्याय मंच संगीता दोहरे ग्राम पंचायत जुठिया में उस्मान बबलू की माता के इंतकाल की खबर सुनकर उन्हें खिराजे अकीदत पेश करने के लिए आए।
महामंत्री संगठन द्वारा बोलते हुए पूरे परिवार को सब्र करने को कहा कि ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय लोकदल और हम आपके साथ खड़े हुए हैं बड़ी प्रदेश अध्यक्ष न्याय मंच संगीता दोहरे ने भी सभी परिवार वालों को सब्र करने को कहा। राष्ट्रीय लोकदल ऐसी ही पार्टी है हर व्यक्ति के दुख दर्द में पार्टी का हर नेता खड़ा हुआ है केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर दोनों नेताओं का आगमन मेरे आवास पर हुआ जो बड़े गर्व की बात है दोनों नेताओं ने बड़े अच्छे से पूरे परिवार को समझाया सर पर हाथ रख राष्ट्रीय लोकदल कभी भी धर्म जाति की राजनीति नहीं करता है सभी को साथ लेकर चलने वाला अगर कोई संगठन है पूरे देश के अंदर तो राष्ट्रीय लोकदल है बाकी अन्य पार्टी किसी के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं रखती है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अहसान, जिला अध्यक्ष शाहिद हुसैन, फिरोज आलम खान, मंजू खान, हाजी सादिक, बल्लू प्रधान, शकील सैफी, सिराज अहमद, मुशाहिद हुसैन, महफूज खान, नाजिया खान, निगार बेगम, नावेद अली, आदिल साहिल, अमन मोहम्मद, अयान मोहम्मद, फरहान, शमीम अहमद, अथर अली, अबरार अहमद, इदरीस अहमद, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद याकूब, रईस अहमद, मुजफ्फर अली, मोहम्मद रेहान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें--
Rampur weather: रामपुर में आज बारिश की संभावना 20%, उमस भरी गर्मी बढ़ाएगी बेचैनी
Rampur News: श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ में पादुका पूजन, शिष्यों को गले लगाकर भाव विहल हुए गुरु जी