/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/214-2025-07-29-22-18-51.jpeg)
पदाधिकारियों को बुकें देकर सम्मानित करते रालोद नेता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय पर कस्बा कैमरी निवासी तहसीन मियां अपने साथियों के साथ कार्यालय पर आए। उन्होंने प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद उस्मान बबलू को बुकें देकर सम्मानित किया।
वहीं राष्ट्रीय लोक दल के सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत राष्ट्रीय लोकदल की सक्रियता सदस्यता ली। उनके साथ में नवेद आलम, राजू सैनी, रोहित यादव, मुनाजिर हुसैन, महफूज खान आदि लोग मौजूद रहे। प्रदेश महासचिव मोहम्मद उस्मान बबलू ने बोलते हुए कहा कि जल्द ही जनपद रामपुर में बहुत बड़ा अल्पसंख्यक सम्मेलन होने जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक दिल नवाज खान होंगे। उनके साथ अभी हाल ही में नियुक्त हुए प्रदेश महासचिव संगठन दिलप्रीत कोहली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सक्रिय सदस्यता राष्ट्रीय लोकदल की कराई जाएगी। प्रदेश महासचिव ने कहा दिन रात पार्टी के कामों में लगा रहता हूं और जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करता हूं। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह की विचारधारा को बताते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक की सदस्यता ग्रहण कराई जा रही है। यह सिलसिला जारी रहेगा। कार्यक्रम में फिरोज आलम खान, मंजू खान, शकील सैफी, इरफान रियाज आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: गांव सीतारामपुर में शिव मंदिर पर नंदी के दूध पीने पर ग्रामीणों का मंदिर पर लगा तांता
Rampur News: रामपुर के सांसद खफा, बोले-पुलिस की अनदेखी से हो रहीं चोरी की घटनाएं
Rampur News: भव्य रूप से मनाई जाएगी वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती
Rampur News: करोड़ों की लागत से बना टांडा का सोलर प्लांट बंद, नगर की पथ-प्रकाश व्यवस्था ठप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us