/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/213-2025-07-29-22-08-04.jpeg)
मंदिर में नंदी बाबा को चम्मच से दूध पिला रही युवती। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी (रामपुर) वाईबीएन नेटवर्क। क्षेत्र के ग्राम सीतारामपुर में शिव मंदिर पर सावन माह के अवसर पर नंदी महाराज के दूध पीने की खबर फैलने पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर में नंदी को दूध पिलाने को लेकर ग्रामीणों की भीड़ उमड पड़ी यही खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गई। लोग नंदी को दूध पिलाने को लंबी कतार मे लग गए ग्रामीणों द्वारा चम्मच से नदी को दूध पिलाया गया।
सावन के तीसरे सोमवार को शिव जी के वाहन नंदी महाराज के दूध पीने की खबर से महिला एवं पुरुष सभी मंदिर में नदी को दूध पिलाने को लंबी कतार में लग गए प्रथम मंदिर में भीड़ उमड पड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत जगदीश गिरी ने बताया कि सावन मास में ग्राम सीतारामपुर में शिव मंदिर पर नंदी महाराज द्वारा दूध पिया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में दूध पिलाने को लेकर होड़ मच गई थी। देर शाम तक दूध पिलाने का सिलसिला जारी रहा सावन मास में नंदी महाराज के दूध पिलाने को लेकर लोग अपने आप को धन्य मान रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामपुर के सांसद खफा, बोले-पुलिस की अनदेखी से हो रहीं चोरी की घटनाएं
Rampur News: भव्य रूप से मनाई जाएगी वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती
Rampur News: मौलाना साजिद रशीदी, जमाल सिद्दीकी की गिरफ्तारी को लेकर सपाइयों का एसपी आफिस पर प्रदर्शन
Rampur News: करोड़ों की लागत से बना टांडा का सोलर प्लांट बंद, नगर की पथ-प्रकाश व्यवस्था ठप