Advertisment

Rampur News: करोड़ों की लागत से बना टांडा का सोलर प्लांट बंद, नगर की पथ-प्रकाश व्यवस्था ठप

जनपद की टांडा नगर पालिका में करोडों की लगात से सोलर प्लांट लगाया गया। यह प्लांट देखरेख के अभाव में बंद हो गया बैटरे खराब हो गए। इससे नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था ठप हो गई है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए करोड़ो रुपये की लागत से सोलर प्लांट लगाया गया था। यह प्लांट पिछले कई महीने से खराब है। जिससे रात के समय बिजली आपूर्ति बाधित होने पर नगरवासी स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से अंधेरे में रहने को विवश हैं।

 पिछले साल पालिका बोर्ड की बैठक में भी सोलर प्लांट की खराबी का मुद्दा उठा था। लेकिन पालिका प्रशासन ने इस सिलसिले में आजतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। नगरवासियों ने रात्रि के समय पथ प्रकाश की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सोलर प्लांट में आई खराबी को दूर किये जाने की मांग की है।

नगर में रात्रि के समय लोगों की आवाजाही के लिए पथ प्रकाश की व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोलर प्लांट की स्थापना की गई थी। कुछ सालों तक प्लांट ने अच्छा काम किया और नगरवासियों को रात में रोशनी की बेहतर सहूलियत मयस्सर रही। लेकिन अब पिछले कई महीने से सोलर प्लांट में खराबी आने से विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर नगर में अंधेरा छाया रहता है। रात के समय अंधेरे में नगरवासियों के जरूरत के तहत बाहर निकलने पर रास्ते में जहरीले कीट के काटने का अंदेशा बना रहता है।

रामपुर
टांडा नगर पालिका की छत पर लगी सोलर प्लेटें Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

नगरवासियों का कहना है कि जिस उद्देश्य से सोलर पावर प्लांट को नगर में स्थापित किया गया है, अब पिछले कई माह से नगरवासियों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। पिछले कई माह से सोलर प्लांट खराब होने के कारण नगरवासी रात में अंधेरे में आवाजाही को विवश हैं।नगरवासियों ने बरसात के मौसम में जल्द प्लांट की मरम्मत कराने की मांग की है।लोगों का कहना है कि जब बिजलीघर से आपूर्ति चालू नहीं होती है तो शाम होते ही नगर में अंधेरा छा जाता है।

सभासद एम सगीर, सभासद तसलीम पहलवान,सभासद अकील राना, सभासद आसिफ अंसारी, सभासद अयूब आदि ने बंद पड़े सोलर प्लांट को चालू करवाने की मांग की है । कहा है कि मोटी रकम खर्च कर पालिका ने सोलर आधारित पावर प्लांट की स्थापना कराई थी, ताकि नगरवासियों को इसका लाभ मिल सके। लेकिन प्लांट की खराबी के चलते पिछले कई माह से नगरवासी इस सहूलियत से महरूम हैं।

Advertisment

गारंटी पीरियड भी खत्म

पूर्व अध्यक्ष शहाबुद्दीन गोरी के कार्यकाल में 9:30 करोड रुपए की लागत से लगवाया गया था जिसमें बेट्रोरो की गरंटी 5 साल व सोलर पेनल की गारंटी 25 साल थी।

Advertisment

(अपनी समस्या हमें मय फोटो व्हाट्सएप 9450434176 करें, हम आपकी आवाज उठाएंगे।)

यह भी पढ़ें-

Rampur News: टांडा-बादली में दुकानें टूटने से रुकवाने को कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, विधायक भी साथ रहे मौजूद

Rampur News डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मौलाना साजिद रशीदी के बयान की निंदा

Rampur News: मदरसा आलिया के पूर्व प्रधानाचार्य मौलाना राशिद मुजदद्दी का इन्तेकाल, जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी रामपुर पहुंचे

Rampur News: एकल शिक्षक विद्यालयों के लिए पोर्टल खोलने की मांग, सचिव को लिखा पत्र

Advertisment
Advertisment