/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/109-2025-07-29-21-42-19.jpeg)
राष्ट्रीय लोधी मिशन की बैठक में बोलते राजेंद्र सिंह लोधी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय लोधी एकता मिशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी शौर्य एवं वीरता की पहचान हैं। उनकी बलिदान पर सिर्फ लोधी समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारतवासियों को गर्व है। कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।
मंगलवार को कृष्णा विहार कालोनी स्थित मंदिर में आयोजित बैठक में 16 अगस्त को वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी भारतीय इतिहास की एक ऐसी वीरांगना हैं, जो अल्प आयु में ही वीरगति को प्राप्त हो गईं। उन्होंने अंग्रेजों के सामने घुटने टेकने से इंकार कर दिया और 1857 क्रांति का बिगुल बजा दिया। उन्होंने अपने शौर्य, साहस और बलिदान की बदौलत अंग्रेजी हुकूमत की जड़े हिला दीं। राजेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को वीरांगना अवंतीबाई लोधी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों पर चलकर समाज व राष्ट्र के हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय लोधी एकता मिशन का उद्देश्य समाज में एकता, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को गांधी समाधि तक विशाल बाईक रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी से रैली की तैयारियों और युवाओं की अधिक से अधिक सहभागिता को लेकर अपील की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान भूकन लाल लोधी, जयपाल सिंह लोधी, ब्रजेश सिंह लोधी, मनीष कुमार लोधी, कुंवर बहादुर लोधी, प्रमोद कुमार लोधी, मान सिंह लोधी, धर्मवीर सिंह लोधी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मौलाना साजिद रशीदी, जमाल सिद्दीकी की गिरफ्तारी को लेकर सपाइयों का एसपी आफिस पर प्रदर्शन
Rampur News: शिव पुराण कथा में भोलेनाथ के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
Rampur News: दो दिन से लापता था तीन साल का बच्चा. बरसाती पानी के गड्ढे में उतराता मिला शव