Advertisment

Rampur News: रविवार को रामपुर में 14 केंद्रों पर होगी आरओ- एआरओ परीक्षा

आरओ-एआरओ की परीक्षा रविवार 27 जुलाई को रामपुर के14 केंद्रों पर होगी। इसके लिए कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम प्रशासन ने बैठक ली और परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. नितिन मदान की अध्यक्षता में क्लेट्रेक्ट सभागार में जनपद में 27 जुलाई को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
 अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और शुचिता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जायेगी।
उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 14 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा से एक दिन पूर्व परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर लें और आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश के समय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा का शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं पारदर्शी संचालन हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निभाया जाए।
Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा मामला, खेमपुर को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग

Advertisment

Rampur News: 23 जुलाई तक हाईवे पर नहीं दौड़ेंगे वाहन, शिवरात्रि के लिए प्रशासन का इंतजाम

Rampur News: इग्नू में प्रवेश लेने की तिथि 31 तिथि बढ़ाई गई

Rampur News: दहशत के बीच टांडा में तहसील के सामने सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा हवा में उड़ता ड्रोन, जांच को पुलिस उठा ले गई

Advertisment

Advertisment
Advertisment