/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/1002979177-2025-11-03-16-19-35.jpg)
एकता नगर में श्री राम कथा सुनाते कथा व्यास पंडित राजेंद्र तिवारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। एकता विहार कॉलोनी में श्री राम कथा के दूसरे दिन अल्मोड़ा से पधारे कथा व्यास राजेंद्र तिवारी कहा कि प्राचीन काल में दक्ष प्रजापति की पुत्री सती अत्यन्त गुणवान और भक्ति-भाव से युक्त थीं। सती ने भगवान शिव को अपने मन में पति रूप में स्वीकार किया और कठोर तपस्या द्वारा शिव को प्रसन्न किया। भगवान शिव ने सती का विवाह स्वीकार कर लिया। दोनों का जीवन भक्ति और साधना से परिपूर्ण था। परन्तु सती के पिता दक्ष को शिव का सादगीपूर्ण, तंत्र-सिद्ध और अघोरी सा स्वरूप पसंद नहीं था। दक्ष के मन में घमण्ड था कि वह ब्रह्मा जी के पुत्र और प्रजापति हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/img-20251103-wa0253-2025-11-03-16-25-55.jpg)
एक समय दक्ष ने एक विशाल यज्ञ का आयोजन किया। उसने सभी देवी-देवताओं और ऋषियों को बुलाया लेकिन शिव और सती को निमंत्रण नहीं दिया। जब सती को इस यज्ञ का पता चला तो शिव ने कहा कि बिना बुलाए जाना उचित नहीं है, और वहाँ अपमान की सम्भावना भी है। लेकिन सती भावनाओं में पिता के प्रेम के कारण यज्ञ में पहुँच गईं। वहां दक्ष ने खुले रूप में शिव का अपमान किया। यह देखकर सती अत्यन्त पीड़ा से भर गईं। उन्होंने कहा कि जिस पिता ने मेरे आराध्य पति का अपमान किया, उसके घर में मेरा कोई स्थान नहीं। और वहीं यज्ञ वेदी पर उन्होंने योगाग्नि से अपना शरीर त्यागा
कथा से पूर्व मुख्य यजमान के रूप में राम मुरारी लाल शर्मा और श्रीमति वीणा शर्मा ने वेदी पूजन, रामायण और व्यास पूजन किया पूजन प्रयागराज के पंडित अतुल मिश्रा जी द्वारा कराया गया । कथा में दीपक गुप्ता एडवोकेट, करौर , सीताराम शर्मा, विनोद कुमार शर्मा , डॉ गौरव वार्ष्णेय, प्रदीप कुमार राजपूत, जीके श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, अशोक सक्सेना, सुनील कौशिक , प्रवीण भांडा , प्रदीप कुमार , सलोनी राजपूत, गीता गुप्ता, करुणा शर्मा , दीना नाथ , चंद्र पाल , कमलेश अग्रवाल , मुनीश चन्द्र शर्मा, मोनिका गोयल, सुदेश , प्रतिभा, शोभित सक्सेना , गोविंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: क़तर के शेख अहमद बिन नूह अलथानी से मिले नवाब काजिम अली खां
Rampur News: डॉ. गौर हरी सिंघानिया वेटरन क्रिकेट लीग 2025 में अमरोहा ने रामपुर को 8 रनों से हराया
Rampur News: धूमधाम से मनाया गया तुलसी-सालिगराम भगवान का विवाह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us