/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/31-2025-09-26-20-27-11.jpeg)
कलेक्ट्रेट सभागार में छात्रवृत्ति का वितरण करते जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं से आच्छादित कक्षा 9, 10, 11 व 12 के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रदान की जा रही छात्रवृत्ति के "छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम" के सजीव प्रसारण को अधिकारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा देखा और सुना गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जनपद के कक्षा 9-10 के 2701 और कक्षा 11-12 के 939 समस्त वर्गों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण किया। इस प्रकार जनपद के अनुसूचित जाति/जनजाति के 547 छात्रों को सामान्य वर्ग के 193 अन्य पिछड़ा वर्ग के 2216 और अल्पसंख्यक वर्ग के 684 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी लगन और मेहनत से पढ़ाई करें तथा अपने माता-पिता, विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन करें।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति वितरण कार्य समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र विद्यार्थी इसका लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहे। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा0 नितिन मदान, जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी, जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल, शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: किसानों का फूटा ग़ुस्सा, नहर पर कब्ज़ा छुड़ाने को कसवां-राजपुर की पंचायत में गरजे किसान
Rampur News: नाफेआ बी बनीं एक दिन की सांकेतिक जिलाधिकारी, निपटाईं शिकायतें