Advertisment

Rampur News: नाफेआ बी बनीं एक दिन की सांकेतिक जिलाधिकारी, निपटाईं शिकायतें

नारी सुरक्षा और नारी सम्मान की थीम पर आयोजित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जनपद रामपुर में पीएम राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज खुर्शीद तोपखाना की कक्षा-11 की छात्रा कुमारी नाफेआ बी को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी नामित किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-26 at 3.00.24 PM

सांकेतिक जिलाधिकारी बनीं नाफेआ बी को जानकारी देते जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नारी सुरक्षा और नारी सम्मान की थीम पर आयोजित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जनपद रामपुर में पीएम राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज खुर्शीद तोपखाना की कक्षा-11 की छात्रा कुमारी नाफेआ बी को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी नामित किया गया।

सांकेतिक जिलाधिकारी नाफेआ बी ने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संचालित एक महत्वपूर्ण अभियान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान ने बालिकाओं की शिक्षा में अत्यंत सहायक भूमिका निभाई है। नाफेआ बी ने अभिभावकों को सुझाव दिया कि वे अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा के अवसर अवश्य दिलाएँ और अधिकारियों को भी इस दिशा में जागरूकता फैलानी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की सराहना की और कहा कि ऐसी पहल बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और प्रशासनिक समझ विकसित करती है, जिससे वे भविष्य में सशक्त नागरिक बन सकेंगी। कार्यक्रम में उपस्थित जनसामान्य की शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कहा कि बालिकाओं को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपने से उनका मनोबल बढ़ता है और समाज में यह संदेश जाता है कि बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कुमारी नाफेआ बी अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर जनपद रामपुर का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आमजनता और जनपदवासियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा, जिससे यह संदेश जाएगा कि बेटियाँ आत्मनिर्भर और सशक्त बनकर समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अजंलि अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: बालकृष्ण की माखन चोरी से लेकर सूर्पनखा प्रसंग तक, भक्ति रस में डूबा रामपुर

Rampur News: भाकियू भानु कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा, फर्जी लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद कराएं

Advertisment
Advertisment
Advertisment