/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/166-2025-09-20-23-09-13.jpeg)
विकास भवन में धरना देते सचिव। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। वेतन पदोन्नति और समितियां का विघटन रोकना सहित कई मांगों को लेकर दूसरे दिन भी विकास भवन में शनिवार को बी पैक्स समितियां के कर्मचारियों का धन्ना प्रदर्शन जारी रहा।
बी पैक्स कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जनपद के कर्मचारी इन दोनों आंदोलन पर है। यह प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। महासंघ से जुड़े 84 से ज्यादा समिति कर्मियों ने तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष राजेश मौर्य ने कहा कि प्रदेश की 2000 से ज्यादा समितियां के कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा है। कैडर सचिवों की पदोन्नति नहीं हो रही है। जिले की 15 समितियां को तोड़कर 15 नई समिता बना दी गई है जो कि नियम के विरुद्ध है। महामंत्री प्रदीप कुमार यादव ने भी समिति कर्मियों की मांगों को उठाया। समितियां के पदाधिकारी ने अधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप भी लगाया। साथ ही ए आर कोऑपरेटिव के तबादले की मांग उठाई है। धन्ना प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष के अलावा महामंत्री और जयवीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: पूरे जिले में आपदा प्रबंधन के मॉक ड्रिल का सफल आयोजन, सजग और सतर्क दिखा प्रशासन
Rampur News:मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद के 04 टीबी मरीजों को लिया गोद, वितरित की पोषण पोटली