/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/166-2025-09-19-21-46-55.jpeg)
पोटली वितरण कार्यक्रम में मौजूद सीएमओ डा. दीपा सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा सिंह ने जनपद के 04 टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरित की। इसके अतिरिक्त अन्य चिकित्साधिकारियों द्वारा 05 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली का वितरण किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में टीबी रोगियों को बेहतर उपचार दिलाने और क्षयरोग नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिसमें टीबी रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है।
इस अभियान में जनपद रामपुर ने बेहतर कार्य किये हैं। वर्ष 2025 से अब तक 6679 टीबी मरीज खोजे गए हैं, जिन्हें पोषण पोटली वितरित की जा रही है।
इसका परिणाम यह है कि जनपद में टीबी रोग से मरीजों की मृत्यु दर में 45 प्रतिशत् की गिरावट आई है।
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह के निर्देश पर जनपद में जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से ऑपरेटर द्वारा प्रतिदिन रोगियों को फोन के माध्यम से उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली जा रही है और नि:क्षय मित्रों को पोषण पोटली वितरण हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत इस वर्ष 6679 टीबी मरीजों में से 5891 मरीजों को पोषण पोटली वितरित की जा चुकी है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिलाधिकारी ने विकासखंड चमरौआ स्थित निर्माणाधीन पशु चिकित्सा केंद्र का किया निरीक्षण
Rampur News: डीयू छात्रसंघ चुनाव जीत पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Rampur News: श्रद्धा, भक्ति और रंगारंग झलकियों से सजा श्री रामलीला महोत्सव का चौथा दिन