/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/36-2025-08-01-22-57-52.jpeg)
व्यापार मंडल की बैठक में मौजूद पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने मंडी समिति में फल व सब्जी व्यापारियों आढ़तियों के फड़ तोड़ने के विरोध में आक्रोश जताया है। कहा है कि इस हरकत के लिए व्यापारी चुप नहीं बैठेंगे।
तिलक नगर कॉलोनी से व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व्यापारी साथी इकट्ठा हुए। सभी मंडी समिति डूंगरपुर के व्यापारी कार्यालय पर आए। इस अवसर पर संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश अग्रवाल ने कहा कि नवीन मंडी स्थल डूंगरपुर नगर रामपुर में मंडी परिसर में सब्जी आढतियों फल आढतियों के शैड जबरन तोड़ दिए गए हैं जिसकी वजह से व्यापारियों व किसानों के फल व सब्जी धूप और बरसात से अत्यधिक खराब हो रही है। जबकि मंडी में लगभग 75% भूमि व्यापारियों व किसानों की सुविधा के लिए निर्माण होना बाकी है इसके निर्माण के लिए व्यापार मंडल लगातार अनुरोध कर रहा है। साथ ही मंडी के तीनों गेटों में से मात्र एक ही गेट कार्यरत है बाकी गेटों को भी शुरू कराया जाना जरूरी है मंडी के अत्यधिक नल अधिकांश पूर्ण रूप से खराब हुआ बंद पड़े हैं जिनको सही कराया जाना भी आवश्यक है सफाई की स्थिति भी अत्यधिक दयनीय है जिससे मंडी के स्तर व गुणवत्ता पर छवि खराब हो रही है जिससे शहर रामपुर की स्वच्छता को भी को धक्का लग रहा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अब्दुल बासिक, प्रदेश मंत्री पप्पू खान , जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, बाबू खान टायर, शाहिद अली, आमिर अली ,शाहिद खान आढती अन्य भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जनपद को सहकारिता क्षेत्र में मिली 2653.29 मीट्रिक टन यूरिया की रैक