Advertisment

Rampur News: हेपेटाइटिस बी, सी के लिए गये 50 सैंपल, जांच को लगाए

जिला अस्पताल में दो दिन पहले लगाई गई हेपेटाइटिस बी और सी जांच मशीन के लिए शुक्रवार को 50 सैंपल लिए गए। इस मशीन का उद्घाटन दो दिन पहले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके वर्मा ने किया था।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

जिला अस्पताल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क।  जिला अस्पताल में दो दिन पहले लगाई गई हेपेटाइटिस बी और सी जांच मशीन के लिए शुक्रवार को 50 सैंपल लिए गए। इस मशीन का उद्घाटन दो दिन पहले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके वर्मा के कर कमलों से हुआ था। 
गौरतलब रहे कि मंडल भर के मरीजों को हेपेटाइटिस बी और सी की जांच के लिए मेरठ भागना पड़ता था। दो दिन पहले यह समस्या दूर हो गई। सीएमएस ने शुक्रवार को डॉ. शिवानी सक्सेना और दिल्ली से आए शिवम व मुकेश सहित हेपेटाइटिस बी, सी विशेषज्ञों की टीम के साथ सदर अस्पताल की पैथोलॉजी टीम का मार्गदर्शन किया। लिए गए 50 सैंपलों की रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर मिल जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके वर्मा ने बताया कि रामपुर के स्वार और बिलासपुर क्षेत्र में हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों की संख्या ज्यादा हैं। जबकि आसपास के जिले अमरोहा, संभल, बिजनौर और मुरादाबाद में भी बड़ी संख्या में मरीज हैं। उन्होंने कहा कि अब मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा। जिन मरीजों को हेपेटाइटिस बी और सी की शिकायत है वे अस्पताल में अपना इलाज कराएं। इसमें बिल्कुल भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। क्योंकि इससे कैंसर और लिवर सिकुड़ने का खतरा रहता है और यह लीवर को नुकसान पहुंचाता है जिससे जान जाने का खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों में हेपेटाइटिस बी और सी एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिससे घबराने की जरूरत नहीं है। अगर इसका सही तरीके से इलाज किया जाए और समय पर दवा दी जाए तो मरीज जल्दी ठीक हो सकता है। साथ ही इसके लिए अच्छे डॉक्टरों से सलाह लेते रहें।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: हज रजिस्ट्रेशन की तिथि, अब 7 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

Advertisment

Rampur News: रामनगर बैराज से 8327 क्यूसेक पानी कोसी नदी में छोड़ा, पुलिस ने की ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील

Rampur News: यंग भारत न्यूज की खबर पर लगी मुहर. जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सत्य प्रकाश बने कार्यवाहक सीएमओ, बधाई देने वालों का का तांता

Rampur News: ज्वालानगर और सिविल लाइंस की होगी बेहतर कनेक्टिविटी, बनेगा एक और पुल

Rampur News: महामृत्युंजय भगवान शंकर का पंचामृत से स्नान कराके हुई पूजा, भंडारे में श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद

Rampur News: सवारी बैठाने के विवाद में ई-रिक्शा चालक को धारदार हथियार से प्रहार कर मार डाला, आरोपी आठ घंटे में गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment