/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/344-2025-11-04-15-49-38.jpeg)
एकता विहार में श्री रामकथा में उपस्थित श्रद्धालु और कथा सुनाते पंडित राजेंद्र तिवारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राम कथा प्रसार समिति एकता विहार में चल रही श्री राम कथा में तृतीय दिवस कथा व्यास पंडित राजेन्द्र तिवारी ने अमृतमय वचनों में कहा कि भगवान सबके प्रिय एवं सर्व हितैषी हैं। उन्होंने नारद मोह प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि — काम, क्रोध और लोभ से केवल सामान्य मनुष्य ही नहीं, अपितु ऋषि-महात्मा भी पतन की ओर बढ़ जाते हैं। किन्तु भगवान के प्रति नारद जी की निष्ठा और समर्पण ने उन्हें अधोगति से बचा लिया।
तिवारी जी ने कहा —“नारद अपना हितैषी केवल और केवल भगवान को मानते हैं और हम संसार को अपना हितैषी मान कर संसार के झंझावातों में फंंस जाते हैं और कष्ट उठाते हैं। नारद जी का कथन है कि — मोरे हित हरि सम नहीं कोई” उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने नारद का परम कल्याण किया  ‘जेहि विधि होइहै परम हित नारद सुनहु तुम्हार’ तिवारी जी ने श्रद्धालुओं से कहा कि 
संसार के विषयों से मन को हटाकर भगवान की कथा और भगवान के चरणों में अनुराग रखना चाहिए — यही हमारा भी परम कल्याण करेगा।
कथा प्रारम्भ से पूर्व पीके चावला ने सपत्नीक दीप प्रज्वलित किया। मुख्य यजमान के रूप में सीताराम शर्मा जी एवं अशोक सक्सेना ने सपत्नीक वेदी-पूजन एवं व्यास-पूजन सम्पन्न किया। कथा में प्रमुख रूप से सुनील कौशिक, दीपक गुप्ता, विनोद शर्मा, गोविंद शर्मा, सुनील वैश्य, नीलम वैश्य, कमलेश अग्रवाल, डॉ. गौरव वार्ष्णेय, प्रदीप भांडा, सुदेश, सुशीला, वंदना, रामौतार रसिक, इंदु, सुनीता, पद्मामिति रावत, प्रदीप राजपूत, प्रतिभा, सलोनी, करुणा, गीता आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे और कथा, आरती एवं प्रसाद का लाभ प्राप्त किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: चेयरपर्सन को अश्लील गालियां देने का आडियो वायरल, सोशल मीडिया पर कीं आपत्तिजनक पोस्ट
Rampur News: कैशियर से छेड़खानी और अश्लील हरकतें करने के आरोपी मैनेजर व चपरासी निलंबित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us