Advertisment

Rampur News: कैशियर से छेड़खानी और अश्लील हरकतें करने के आरोपी मैनेजर व चपरासी निलंबित

थाना स्वार की एक बैंक में तैनात कैशियर से अश्लील बातें करने के मामले में ब्रांच मैनेजर और चपरासी पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है। वहीं बैंक प्रशासन ने आरोपी मैनेजर व चपरासी को निलंबित कर दिया गया है।

author-image
Akhilesh Sharma
Screenshot (624)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क । थाना स्वार की एक बैंक में तैनात कैशियर से अश्लील बातें करने के मामले में ब्रांच मैनेजर और चपरासी पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है। वहीं बैंक प्रशासन ने आरोपी मैनेजर व चपरासी को निलंबित कर दिया गया है। 

    मामला थाना अजीम नगर क्षेत्र के बाजार खाता जिला सहकारी बैंक का है। पीड़ित महिला कैशियर ने आरोप लगाया था कि 19 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे उसके मोबाइल पर लगातार कई वॉइस कॉल आईं। पहले तो उसने कॉल नहीं उठाई। लेकिन बार-बार कॉल करने पर जब रिसीव नहीं किया। तो कॉल बैंक मैनेजर की थी। मैनेजर ने उससे कहा कि उन्होंने मोबाइल पर एक रिकॉर्डिंग छोड़ी है जिससे सुनना जरूरी है, जब महिला ने वह रिकॉर्डिंग सुनीं तो उसमें बैंक मैनेजर विनोद और बैंक के चपरासी राजेश उसके चरित्र के बारे में अश्लील टिप्पणी कर रहे थे। थाना प्रभारी कर्मपाल सिंह ने बताया कि पुलिस नेमामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की थी। अब इस मामले में आरोपी मैनेजर और चपरासी को बैंक प्रशासन की ओर से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाई जी बाबा में सजा दीवान, गुरुनानक देव जी के 556वें आगमन दिवस पर होंगे कार्यक्रम

Rampur News: मिशन शक्ति के माध्यम से हादी एकेडमी में छात्र छात्राओं को किया जागरूक

Advertisment

Rampur News: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन, कोसी मंदिर और रामगंगा नदी में लगेगी डुबकी

Rampur News: पेड़ों की छटाई के दौरान दो दिन में दो हादसे, संविदा कर्मी घायल, कर्मचारी संघ में गुस्सा

Advertisment
Advertisment