/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/1002982177-2025-11-04-10-49-06.jpg)
गुरुद्वारा श्री भाई जी बाबा में सजा दीवान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के 556वें आगमन दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस में 2 नवंबर को एक विशाल नगर कीर्तन खालसा मोहल्ला से निकल गया था। 3 नवंबर को सुबह 8:30 बजे गुरुद्वारा साहिब के निशान साहिब के चोला बदलने की सेवा हुई। कीर्तन उपरांत सुबह 9:00 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी की आरंभता की गई। रात्रि कार्यक्रम के अंतर्गत श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा में 01 अगस्त 2025 से सहज पाठ साहिब की आराम्भता हुई। जो लगातार प्रतिदिन रात्रि में संगति रूप में पड़े जा रहे हैं। रात्रि में कीर्तन दरबार सजेगा। अरदास उपरांत प्रसाद का वितरण भी होगा। इसी प्रकार आज 4 नवंबर को सुबह और रात्रि में पाठ होंगे एवं कीर्तन दरबार सजेगा। 5 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के आगमन दिवस के दिन विशेष दीवान सजेगा। कार्यक्रम में प्रबंधक कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह खुराना मीत प्रधान गुरचरण सिंह आहूजा सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह वाधवा एवं मेंबरों में महेंद्र सिंह होरा गुरजीत सिंह माटा, संतोख सिंह खालसा, जसमीत सिंह, अमरजीत सिंह, पपिंदर सिंह आदि मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: डॉ. गौर हरी सिंघानिया वेटरन क्रिकेट लीग 2025 में अमरोहा ने रामपुर को 8 रनों से हराया
Rampur News: मिशन शक्ति के माध्यम से हादी एकेडमी में छात्र छात्राओं को किया जागरूक
Rampur News: पेड़ों की छटाई के दौरान दो दिन में दो हादसे, संविदा कर्मी घायल, कर्मचारी संघ में गुस्सा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us