/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/2343-2025-09-07-22-03-54.jpeg)
श्री श्याम संकीर्तन में श्याम बाबा की झांकी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। युवा कल्याण सेवा समिति की ओर से शनिवार रात्रि वाकर इंटर कॉलेज रजा टेक्सटाइल ज्वाला नगर के मैदान में 11 वें श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव हुआ। इस दौरान गायकों के भजन पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/124-2025-09-07-22-04-36.jpeg)
पंडित विष्णु शर्मा ने विधि विधान से मंत्र चरण के बीच श्री खाटू श्याम बाबा की अखंड ज्योति प्रवचलित की। पूजा अर्चना के दौरान श्री खाटू श्याम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। पूजा अर्चना संपन्न होने के बाद श्री श्याम बाबा का गुड़गांन प्रारंभ हुआ संकीर्तन महोत्सव में,खुशबू राधा वृंदावन, विनोद इंदौरइया पुजारी सूरजगढ़ दरबार, और श्रेष्ठ दिक्षित कानपुर, ने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत कर बाबा को रिझाया और भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। किसी मोड़ पर पुकारू तुम्हें। आते हैं बाबा श्याम जादू कमाल के, हाथों में प्रसाद है तुम्हारे। ऐसी मस्ती कहां मिलेगी, तू श्याम नाम रस पीले। मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा। और गाया। लेने आजा खाटू वाले रिंग्स के उसे मोड पे,आना है आना है, बाबा आज मेरे घर आना है, कोई प्यार से मेरे बाबा शाम को सजा दे, गजब हो जाएगा, हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, मुंबई से आए प्रमोद त्रिपाठी ने भगवान भोलेनाथ की बहुत सारे भजन गाये, और उन्होंने ,,गाया मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना तुझे मिल गया पुजारी मुझे मिल गया ठिकाना, आदि भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्ति में बना दिया। श्री खाटू श्याम बाबा की जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में काशीपुर, फरीदपुर, रुद्रपुर ,दिनेशपुर, बिलासपुर, मिलक, शाहबाद, बरेली, आंवला ,दातागंज आदि क्षेत्र से तमाम श्रद्धालु पधारे । इस मौके पर , पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी,समिति के अध्यक्ष अमन गर्ग, गोविंद अग्रवाल, श्याम जैन, सिद्धार्थ भटनागर, कमल कुमार तुरैहा, शुभम राठौर, विशाल, राजू सुमन श्रीमाली, अनिल ,सोनू प्रजापति,वशिष्ठ,अनमोल, अभिषेक सक्सेना, शौर्य बृजेश कुमार, शुभम सक्सेना, अमित कुमार प्रियांशु ,आदित्य ,दीपक शर्मा, प्रशांत गुप्ता ,आशीष सक्सेना आदि लोग मौजूद थे। अंत में समिति के अध्यक्ष अमन गर्ग द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने दिखाई मानवता, पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री
Rampur News: सैफनी में भूड़ा आश्रम पर ऐतिहासिक किसान मेला शुरू
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us