/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/345-2025-09-07-21-23-41.jpeg)
फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी राहत के लिए सामग्री सौंपते। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए रामपुर फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मानवता के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सिविल लाइंस गुरुद्वारा, रामपुर में वीर खालसा समिति को निशुल्क फर्स्ट ऐड किट एवं आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराईं। यह पहल बाढ़ पीड़ितों को त्वरित चिकित्सीय राहत पहुँचाने के उद्देश्य से की गई।
इस अवसर पर फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री मोहम्मद आजम खान, चेयरमैन राजकुमार सेठी, कोषाध्यक्ष सर्वेश सक्सेना सहित एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी संजय भाटिया, मलकीत सिंह चीमा, सतपाल सिंह, विक्की बंसल, विशाल, शेर अली, नूर, संदीप, दीपक आदि अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वीर खालसा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह एवं समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। समिति ने इस सहयोग हेतु रामपुर फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान बाढ़ पीड़ितों के लिए जीवन रक्षक सिद्ध होगा तथा मानव सेवा की मिसाल प्रस्तुत करेगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सैफनी में भूड़ा आश्रम पर ऐतिहासिक किसान मेला शुरू