/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/c55rUpLG6Iw2e2ddU62m.jpeg)
तंबाकू निषेध अभियान चलाने वाली टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क
जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे तंबाकू निषेध पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में धूम्रपान करने वालों से 2600 का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह ने हस्ताक्षर करके किया।
हस्ताक्षर अभियान कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां चलाया गया। इस हस्ताक्षर अभियान में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा कोटपा अधिनियम के अनुपालन हेतु धारा 4 के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में एक जुर्माना अभियान चलाया गया। जिसमें धूमपान करने वाले व्यक्तियों का जुर्माना धारा 4 के अंतर्गत किया गया इसमें कुल 26 व्यक्ति तंबाकू का उपयोग करते हुए पाए गए जिनसे कुल 2620 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान में जिला सलाहकार डॉक्टर शहजाद हसन खान एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि तथा तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बिजली विभाग की टीम ने 12 घरों से पकड़ी चोरी
Rampur News: जिले की अर्थव्यवस्था सुधारने को 31 सदस्यीय ओटीडी सेल का गठन
Rampur News: पंचायत चुनाव में होगी भाजपा की विराट जीत, तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता: हरीश