Advertisment

Rampur News: सीएम डैशबोर्ड की गहन समीक्षा, डीएम ने लापरवाह अफसरों को दी चेतावनी

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभागवार प्रगति, लंबित प्रकरणों तथा विभिन्न योजनाओं के निस्तारण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।

author-image
Akhilesh Sharma
1003008965

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभागवार प्रगति, लंबित प्रकरणों तथा विभिन्न योजनाओं के निस्तारण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज शिकायतें एवं योजनाएं शासन की प्राथमिकता में हैं, किसी भी स्तर पर विलंब या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना से जुड़े आवेदनों का निस्तारण समय से न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने मण्डी निरीक्षक, मण्डी समिति शाहबाद का 3 दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में मण्डियों में लक्ष्य के सापेक्ष आवक की स्थिति कम पाए जाने पर मण्डी सचिव रामपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के भी निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को दिए। साथ ही मण्डी सचिव को निर्देशित किया कि जनपद की मण्डियों में आवक की स्थिति में तत्काल सुधार लाया जाए। 

नमूना संग्रहण में जनपद की खराब रैंकिंग पर जिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति में प्रगति कम करने पर जिला आबकारी अधिकारी का वेतन बाधित करने के साथ ही प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने पीओ डूडा तथा खनन अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि विभागीय रैंकिंग में सुधार लाने के लिए प्रभावी एवं समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने प्रकरणों की वास्तविक प्रगति सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करें तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।

Advertisment

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक जंग बहादुर, नगर मजिस्ट्रेट सालिकराम सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, एक और मिला नया केस

Rampur News: सेवानिवृत्त स्वास्थकर्मी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत

Rampur News: शिक्षा से ही तुरैहा समाज का पिछड़ापन हो सकता है, इसलिए शिक्षित बनो

Advertisment

Rampur News: शहर के कई पाॅश इलाके में पांच घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, देखिए कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित

Advertisment
Advertisment