/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/876-2025-07-29-21-34-16.jpeg)
एसपी कार्यालय पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को पहुंचे सपा नेता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी महिला मोर्चा रेनू श्रीवास्तव के आह्वान पर अनीता यादव पूर्व राष्ट्रीय सचिव महिला मोर्चा ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर ऑल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी एवं भाजपा अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के विरुद्ध एफएआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि सांसद डिंपल यादव के पार्लियामेंट वाली मस्जिद में जाने पर तथा उनके पहनावे पर ऑल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी एवं भाजपा अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देश की सभी महिलाएं आहत हुई है। उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी एवं जमाल सिद्दीकी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में महबूब अली पाशा एडवोकेट, अरशद अली पाशा एडवोकेट, हाफिज नूरी, नासिर शेख, जमील सैफी, याकूब खान, अतर खान, आसिफ, डॉक्टर मकतब, अहमद आदि लोगों उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शिव पुराण कथा में भोलेनाथ के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
Rampur News: दो दिन से लापता था तीन साल का बच्चा. बरसाती पानी के गड्ढे में उतराता मिला शव