/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/1234-2025-07-29-21-05-26.jpeg)
ड्रोन अफवाह को लेकर बैठक करते पुलिस और ग्रामीण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। क्षेत्र में भी रात को चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है ड्रोन उड़ाए जाने की अफवाह को लेकर पुलिस प्रशासन की नींद हराम कर दी है पुलिस ने कई गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
मसवासी नगर समेत आसपास के गांव में शाम ढलते ही चोरों के आतंक की सूचना जारी हो जाती हैं और अफवाहों का बाजार गर्म हो जाता है। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो जाती है ड्रोन उड़ाए जाने की अफवाह भी रफ्तार पकड़ लेती हैं और तमाम ग्रामीणों की निगाहें आसमान की तरफ हो जाती है। पुलिस ने अफवाहों का बाजार रोकने के लिए चौकीदारों को भी गांव-गांव मुस्तैद कर रखा है और ग्रामीणों के साथ बैठक कर अफवाहों पर ध्यान न देने का आह्वान किया है। चौकी के उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने खुशहालपुर बिजारखाता मानपुर उत्तरी समेत आसपास के गांव में ड्रोन उड़ाए जाने की सूचना को अफवाह बताया है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। बैठक में परविंदर कुमार मौर्य, हरिओम वर्मा, देवदास मौर्य, विजय आशुतोष मौर्या नरेश मौर्य महेश मौर्या पवन कुमार आदि शामिल रहे।