/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/234-2025-07-29-21-25-10.jpeg)
शक्ति दरबार में शिवपुराण के बाद आरती करते पंडित विश्नाथ मिश्रा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर. वाईबीएन नेटवर्क। शक्ति दरबार अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित शिव महापुराण कथा में पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने शिव पार्वती को एक दूसरे को परीक्षा लेना। यह गीत संगीत से विस्तार से सुनाया और विवाह कथा महान महोत्सव के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर भोलेनाथ के भजनों पर झूमे श्रद्धालु समापन पर प्रसाद फल मिष्ठान वितरण किया गया कथा वाचक ने बताया कि इस महान महोत्सव में शामिल होने वालों को अमृत मयी प्रशाद रूपी स्वास्थ्य लाभ धर्म लाभ यश और खुशहाली प्राप्त हो जाती है भगवान शिव सभी की कामना पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर पंडित धर्मेंद्र शर्मा, नीरज मिश्रा, सुधा सरोज, राधा रानी, किशनलाल, राम भरोसे लाल यादव, रश्मि कृष्णा, केशव, मुकेश रावत, तिलक राज, संटी, मिथलेश, आयुष मिश्रा, सुधा गुप्ता, गोमती देवी, मिश्रा माधव, शिवांगी, मुस्कान, आशीष, प्रदीप कुमार अग्रवाल आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: दो दिन से लापता था तीन साल का बच्चा. बरसाती पानी के गड्ढे में उतराता मिला शव