Advertisment

Rampur News: दो दिन से लापता था तीन साल का बच्चा. बरसाती पानी के गड्ढे में उतराता मिला शव

शहजाद नगर के गांव चमरौआ में तीन साल के बच्चे का शव बारिश के पानी के गड्ढे में मिला। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। बच्चा दो दिन से लापता था।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मृतक नीर की फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना शहजाद नगर के गांव चमरौआ में तीन साल के बच्चे का शव बारिश के पानी के गड्ढे में मिला। शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। 3 साल के मासूम की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 
     चमरौआ गांव निवासी प्रेमपाल मृत बच्चे के दादा है। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को शहजादनगर पुलिस को सूचना दी कि उनका पोता नीर पुत्र विजेंदर जो की घर से बाहर खेलते समय 1ः30 बजे गुम हो गया है। नीर को काफी लोगों के यहां तलाश किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार को गांव से ही कुछ दूरी पर पानी के गड्ढे में शव मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने परिजनों को बुलाया। इसके बाद परिजनो ने नीर के शव को पहचान लिया। यह देख परिजन शव को देखकर रोने लगे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: ड्रोन उड़ाए जाने की अफवाह को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क ग्रामीणों के साथ की बैठक अफवाहों पर ध्यान न देने का आह्वान

Advertisment

Rampur News: टांडा-बादली में दुकानें टूटने से रुकवाने को कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, विधायक भी साथ रहे मौजूद

Rampur News डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मौलाना साजिद रशीदी के बयान की निंदा

Rampur News: मदरसा आलिया के पूर्व प्रधानाचार्य मौलाना राशिद मुजदद्दी का इन्तेकाल, जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी रामपुर पहुंचे

Rampur News: एकल शिक्षक विद्यालयों के लिए पोर्टल खोलने की मांग, सचिव को लिखा पत्र

Advertisment
Advertisment