/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/216-2025-07-29-21-15-52.jpeg)
मृतक नीर की फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना शहजाद नगर के गांव चमरौआ में तीन साल के बच्चे का शव बारिश के पानी के गड्ढे में मिला। शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। 3 साल के मासूम की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
चमरौआ गांव निवासी प्रेमपाल मृत बच्चे के दादा है। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को शहजादनगर पुलिस को सूचना दी कि उनका पोता नीर पुत्र विजेंदर जो की घर से बाहर खेलते समय 1ः30 बजे गुम हो गया है। नीर को काफी लोगों के यहां तलाश किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार को गांव से ही कुछ दूरी पर पानी के गड्ढे में शव मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने परिजनों को बुलाया। इसके बाद परिजनो ने नीर के शव को पहचान लिया। यह देख परिजन शव को देखकर रोने लगे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।