Advertisment

Rampur News: बिजली निगम में टीजी टू के तबादलों पर चली आंधी, कर्मचारी परेशान

बिजली निगम में तैनात टीजी टू के तबादलों पर उच्च अधिकारियों ने आंधी चला दी है। जनपद के चारों विद्युत वितरण खंड में तैनात लंबे समय से कर्मचारियों को इधर से उधर किया है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

Photograph: (इंटर नेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बिजली विभाग में तैनात टीजी टू के तबादलों पर  उच्च अधिकारियों ने आंधी चला दी है। जनपद के चारों विद्युत वितरण खंड में तैनात लंबे समय से कर्मचारियों को इधर से उधर किया है। विभागीय अधिकारियों की इस कार्रवाई से  अन्यो में खलबली मची हुई है।

Advertisment

    अधीक्षण अभियंता  महफूज आलम ने  विद्युत वितरण खान प्रथम में तैनात 11 tg 2 को  विद्युत वितरण खंड स्वार भेजा है।  इसके अलावा  विद्युत वितरण खंड स्वार में  आठ तैनात  कर्मचारियों को विद्युत वितरण खंड तृतीय बिलासपुर  भेजा गया है।  विद्युत वितरण खंड तृतीय बिलासपुर से पांच कर्मचारियों को विद्युत वितरण खंड प्रथम भेजा गया है। जिसमे विद्युत वितरण खंड प्रथम से राकेश सागर को बिलासपुर, भूप सिंह को स्वार, नूर उल नबी को स्वार, पवन को बिलासपुर, कमल बहादुर को मिलक, शाहज़ेब मियां को स्वार, लखन लाल को स्वार, रजनीश कुमार को स्वार, नीरज कुमार को बिलासपुर, राम भरोसे को बिलासपुर, प्रकाश चंद्र को विद्युत परीक्षण खंड रामपुर, राहत अली को बिलासपुर, हुकम सिंह को रामपुर, जयप्रकाश को रामपुर, इरफान नबी को विद्युत परीक्षण खंड रामपुर, रोहिताश सिंह को विद्युत परीक्षण खंड प्रथम, रजनीश कुमार को विद्युत वितरण खंड रामपुर, नरेश कुमार को विद्युत वितरण खंड रामपुर, संजीव भाटी को विद्युत वितरण खंड रामपुर, राकेश कुमार को विदुत् वितरण खंड रामपुर, संजय कुमार विद्युत वितरण बिलासपुर से विद्युत वितरन खंड रामपुर, कृष्णपाल विद्युत वितरण खंड बिलासपुर से विद्युत वितरन रामपुर, वामिक हुसैन को  विद्युत परीक्षण खंड रामपुर से विद्युत वितरण रामपुर और नरेश कुमार को विद्युत परीक्षण खंड रामपुर से विद्युत वितरण खंड स्वर द्वारा भेजा गया हैं।

रामपुर
तबादला सूची। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: टांडा में दुकानदारों को मिले अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद निशान लगाने में भेदभाव पर हंगामा-नोकझोंक, दुकानों पर नोटिस चस्पा

जौलपुर न्याय पंचायत विकास खंड चमरौआ रामपुर में हुई शिक्षक संकुल बैठक

Advertisment

Rampur News: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रामपुर चैप्टर के संयुक्त सचिव विनय बंसल मुरादाबाद मंडल के डिविजनल सेक्रेटरी नियुक्त

Rampur News: एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ का मेजबान बनेगा रामपुर, जिला छह जोन में बांटा

Advertisment
Advertisment