/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/whatsapp-imag-2025-07-15-23-35-10.jpeg)
Photograph: (इंटर नेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बिजली विभाग में तैनात टीजी टू के तबादलों पर उच्च अधिकारियों ने आंधी चला दी है। जनपद के चारों विद्युत वितरण खंड में तैनात लंबे समय से कर्मचारियों को इधर से उधर किया है। विभागीय अधिकारियों की इस कार्रवाई से अन्यो में खलबली मची हुई है।
अधीक्षण अभियंता महफूज आलम ने विद्युत वितरण खान प्रथम में तैनात 11 tg 2 को विद्युत वितरण खंड स्वार भेजा है। इसके अलावा विद्युत वितरण खंड स्वार में आठ तैनात कर्मचारियों को विद्युत वितरण खंड तृतीय बिलासपुर भेजा गया है। विद्युत वितरण खंड तृतीय बिलासपुर से पांच कर्मचारियों को विद्युत वितरण खंड प्रथम भेजा गया है। जिसमे विद्युत वितरण खंड प्रथम से राकेश सागर को बिलासपुर, भूप सिंह को स्वार, नूर उल नबी को स्वार, पवन को बिलासपुर, कमल बहादुर को मिलक, शाहज़ेब मियां को स्वार, लखन लाल को स्वार, रजनीश कुमार को स्वार, नीरज कुमार को बिलासपुर, राम भरोसे को बिलासपुर, प्रकाश चंद्र को विद्युत परीक्षण खंड रामपुर, राहत अली को बिलासपुर, हुकम सिंह को रामपुर, जयप्रकाश को रामपुर, इरफान नबी को विद्युत परीक्षण खंड रामपुर, रोहिताश सिंह को विद्युत परीक्षण खंड प्रथम, रजनीश कुमार को विद्युत वितरण खंड रामपुर, नरेश कुमार को विद्युत वितरण खंड रामपुर, संजीव भाटी को विद्युत वितरण खंड रामपुर, राकेश कुमार को विदुत् वितरण खंड रामपुर, संजय कुमार विद्युत वितरण बिलासपुर से विद्युत वितरन खंड रामपुर, कृष्णपाल विद्युत वितरण खंड बिलासपुर से विद्युत वितरन रामपुर, वामिक हुसैन को विद्युत परीक्षण खंड रामपुर से विद्युत वितरण रामपुर और नरेश कुमार को विद्युत परीक्षण खंड रामपुर से विद्युत वितरण खंड स्वर द्वारा भेजा गया हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/whats01-pm-2025-07-15-23-36-07.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
जौलपुर न्याय पंचायत विकास खंड चमरौआ रामपुर में हुई शिक्षक संकुल बैठक
Rampur News: एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ का मेजबान बनेगा रामपुर, जिला छह जोन में बांटा