/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/177-2025-10-12-00-16-38.jpeg)
आजम खां का हालचाल लेने पहुंचे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां से मिलने पहुंचे। स्वामी प्रसाद ने आजम खां का कुशलक्षेम जाना और हालात से लड़ने के लिए स्वास्थ्य लाभ की सलाह दी। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह व्यक्तिगत मुलाकात है, इसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं निकाला जाए। इस बीच पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि भाजपा ने जिस तरह से आजम खां को झूठे मुकदमे लादकर फंसाया वह ओछी राजनीति है। विचारधारा की राजनीति होनी चाहिए, बदले की भावना की राजनीति सही नहीं है। भाजपा सत्ता में आकर जो कर रही है वह लोकतंत्र विरोधी कार्य है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/166-2025-10-12-00-18-08.jpeg)
स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को दोपहर में आजम खां के आवास पर पहुंचे। आजम खां जब से जेल से जमानत पर छूट कर आए हैं, नेताओं के मिलने आने का सिलसिला जारी है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने आजम खां से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना। इस बीच उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से मिलने आए हैं। इस मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं हैं। समाज में मुलाकातें कुछ व्यक्तिगत भी होती हैं, इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं होता है। आजम खां वरिष्ठ नेता हैं और ईमानदारी के साथ उन्होंने राजनीति की है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/189-2025-10-12-00-19-26.jpeg)
उन्होंने इस बीच कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और उत्तर प्रदेश के अलावा जहां भी सरकारें हैं, वहां विकास नहीं हो रहा है, लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। भाजपा विचारधारा की राजनीति नहीं कर रही है। बदले की भावना से कार्य रही है। नेताओं को फंसाने का कार्य कर रही है। आजम खां पर बहुत बड़ा जुल्म भाजपा ने किया है, यह जुल्म लोकतंत्र में सबसे बड़ी ज्यादती के समान है। झूठे मुकदमे दर्ज कराके उन्हें जेल में डाल दिया गया। उनके पूरे परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाया जाना लोकतंत्र की हत्या है। आजम खां ने सदैव ईमानदारी की राजनीति की है। राज्यसभा, लोकसभा के अलावा वे लगातार वर्षों तक विधानसभा के सदस्य रहे हैं। उनके साथ यह ज्यादती इमरजेंसी के दौरान भी किसी नेता के साथ नहीं की गई। इमरजेंसी के समय से बड़ी जुल्म भाजपा ने आजम खां के साथ किया है। बरेली में दंगे के बारे में पूछने पर कहा कि भाजपा एक सोची समझी साजिश के तहत यह सब करा रही है। देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। इस दौरान पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: इंपैक्ट कालेज के 250 विद्यार्थी टैबलेट पाकर खुशी से झूमे