/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/1003077016-2025-11-26-16-40-01.jpg)
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे व्यापारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मंडी समिति की समस्याओं को लेकर हंगामा किया। कलेक्ट्रेट में पहुंचकर व्यापारियों ने अपनी समस्याएं उठाकर ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के कार्यालय तिलक नगर कॉलोनी से पदाधिकारी व व्यापारी इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां पहुंचकर मंडी में आ रही समस्याओं को लेकर नगर मजिस्ट्रेट शालिकराम को ज्ञापन सौंपा। इस पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि मंडी समिति में बहुत सारी समस्याएं हैं, उनका अति शीघ्र समाधान करना आवश्यक है। कहा कि धान क्रय केंद्र को सब्जी मंडी के चबूतरे से हटकर अनाज मंडी के नीलामी चबूतरे पर स्थापित किया जाए। चुनावी प्रक्रिया में मतदान पेटियां मतगणना का समस्त कार्य नवीन मंडी स्थल डूंगरपुर में ही होता है, इसको हटाकर नुमाइश ग्राउंड में ले जाना चाहिए। मंडी समिति में हेंडपंपों की मरम्मत नहीं हो पाई है, जिस कारण उसमें से दूषित व कीडों से भरा पानी निकल रहा है। रात्रि को मंडी में लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं है। मंडी में लगातार चोरियां हो रही हैं, जिसको रोका जाना भी एक अत्यंत गंभीर विषय है। व्यापारियों व व्यापारी प्रतिनिधियों से मंडी समिति अधिकारियों का व्यवहार अत्यधिक दुर्व्यवहार पूर्ण है। जिसमें सुधार लाया जाना अनिवार्य है। मंडी समिति का निकासी गेट लगातार अनुरोध के बावजूद भी नहीं खोला जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री पप्पू खान ,नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन, बाबू खान टायर वाले, नजाकत अली, परवेज अली, मोहम्मद रफी, शाहिद खान आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/img-20251126-wa0355-2025-11-26-16-41-01.jpg)
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: बालश्रम कर रहे चार बच्चों को रेस्क्यू कराके पुलिस ने परिजनों को सौंपा
Rampur News: धान खरीद में धांधली से गुस्साए किसान, कलेक्ट्रेट पर आ धमकी, सौंपा ज्ञापन
Rampur News: 350वें शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा भाई जी बाबा में हुआ समागम, शब्द कीर्तन से संगत निहाल
Rampur News: महालक्ष्मी मंदिर में राम-सीता विवाह महोत्सव मनाया, हनुमान चालीसा पाठ हुआ
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)