Advertisment

Rampur News: साल भर पहले बनी सड़क ही जर्जर हो गई, अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता से मांगी रिपोर्ट

पालिटेक्निक और महर्षि विद्या मंदिर वाली रोड बने एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन गड्ढे हो गए। अधिशासी अभियंता ने इस मामले में सहायक अभियंता से रिपोर्ट मांगी है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

पालिटेक्निक और महर्षि विद्या मंदिर के सामने होकर केमरी रोड पर मिलने वाली जर्जर हुई सड़क। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सड़कें अब ज्यादा दिन क्यों नहीं टिक रही हैं। कहीं न कहीं दाल में काला है। मटेरियल अच्छा नहीं है या फिर कार्य अच्छा नहीं हो रहा है, यह चिंता का विषय है। पालिटेक्निक और महर्षि विद्या मंदिर वाली रोड बने एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन गड्ढे हो गए। अधिशासी अभियंता ने इस मामले में सहायक अभियंता से रिपोर्ट मांगी है।

    जिले में सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं है। तमाम सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। यह हालत तब है कि निर्माण कराए जाने पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। मगर हालत फिर भी नहीं सुधर रहे हैं। बरेली गेट से चंद कदमों की दूरी पर महर्षि विद्या मंदिर पॉलिटेक्निक होते हुए केमरी रोड की ओर जाने वाली सड़क का यही हाल है। एक साल में ही सड़क गड्ढों वाली हो गई है। इस सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। जगह जगह से सड़क उधड़ चुकी है। यहां के लोगों का कहना है कि करीब एक साल पहले सड़क को लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया था। लेकिन सड़क में फिर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस रूट पर भारी वाहनों की काफी आवाजाही है। इसको लेकर एक्सईएन इंजीनियर गौरव सिंह का कहना है कि सड़क को सही कराए जाने के लिए संबंधित सहायक अभियंता से रिपोर्ट मांगी गई है सड़क को जल्द ही सही कराया जाएगा।

(यंग भारत न्यूज पर किसी प्रकार की खबर समस्या प्रकाशित कराने के लिए मय फोटो के अपनी समस्या भेजें हमारा व्हाटसएप नंबर 9450434176 है)

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: बारिश से सड़कों पर जलभराव, नाले चोक होने से परेशानी

Rampur News: कांवड़ सेवा होने के बाद शाम 5 बजे से दिल्ली लखनऊ हाईवे पर दौड़े भारी वाहन

Rampur News : भारत में रवांडा का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है : जैकलिन मुकनगिरा

Advertisment

Rampur News: वकीलों की हाईकोर्ट बेंच खोलने की मांग को होटल एवं वेंकट हाल एसोसिएशन का समर्थन, कहा रामपुर में बनें बेंच

Advertisment
Advertisment