/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/16-2025-08-04-18-08-01.jpeg)
बारिश में सड़क पर गुजरते लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सोमवार को बरसात से नाले चौक होने के कारण नालियों का पानी सड़क पर आ गया। कई जगह जलभराव हुआ। तो कई सड़कों पर कीचड़ होने की वजह से लोग परेशान होते दिखाई दिए।
कीचड़ के कारण सड़कों पर निकले वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसात के बाद सड़कों पर गंदगी और कीचड़ जगह जगह पसरी नजर आई। शहर के मोहल्ला हाथी खाना, पक्का पुल, पुरानागंज, शुतर खाना, घाटमपुर, रेलवे स्टेशन, गांधी समाधि, माल गोदाम, पनवडिया, मौलवी साहब की मजार समेत कई मोहल्ले में जल भराव की समस्या रही।
शहर में नाले नालियों की सफाई कार्य में तमाम आरोप प्रत्यारोप होते रहे हैं। सफाई कार्य तली झाड़ नहीं होने की वजह से ऐसा हुआ है। बताया जाता है कि पालिथिन भी नालों में एकत्र होने से नाले चोक हो रहे हैं। शहर को पालिथिन फ्री बनाने की ओर हमेशा कागजी प्रयास ही होते रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कांवड़ सेवा होने के बाद शाम 5 बजे से दिल्ली लखनऊ हाईवे पर दौड़े भारी वाहन
Rampur News : भारत में रवांडा का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है : जैकलिन मुकनगिरा
Rampur News: आप नेता फ़ैसल लाला ने रामपुर के विकास के लिए अतिरिक्त बजट को वित्त मंत्री से की